Home > न्यूज़ > शरद पवार के घर तक पहुंचा कोरोना, निलेश राणे भी चपेट में

शरद पवार के घर तक पहुंचा कोरोना, निलेश राणे भी चपेट में

शरद पवार के घर तक पहुंचा कोरोना, निलेश राणे भी चपेट में
X

मुंबई। पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे निलेश राणे भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। निलेश ने ट्वीट कर इसकी जानकारी सार्वजनिक की है। प्राथमिक लक्षण नजर आने के बाद उन्होंने अपनी जांच कराई और उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। उन्होंने अपील की है कि पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आने वाले लोग भी अपनी कोरोना जांच करा लें। इससे पहले राज्य के 7 मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के घर पर सुरक्षा में तैनात तीन सुरक्षा गार्ड और उनके आवास में काम करने वाले दो स्टाफ सदस्यों को भी कोरोना संक्रमण हुआ है। उनमें से कोई भी पवार के संपर्क में नहीं था। उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सिल्वर ओक क्षेत्र में शरद पवार के आवास पर कुल पंद्रह सुरक्षा गार्ड तैनात हैं। सभी का रैपिड एंटीजन कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसमें से 5 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। गौरतलब है कि महामारी से महाराष्ट्र में मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हजार के पार पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 288 लोगों की मौत हुई है। इसी दौरान राज्य में 11,111 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 5,95,865 तक पहुंचा गई। रविवार को ठीक होने के बाद कुल 8,837 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,17,123 हो गई। यानी अबतक राज्य में 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं।

Updated : 17 Aug 2020 8:03 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top