महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित 5 लाख के पार
X
मुंबई। महाराष्ट्र में 8 अगस्त को कोरोना वायरस के 12,822 नए मरीज सामने आए हैं। यह अब तक का एक दिन में सर्वाधिक मामला है। इसके साथ ही 275 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद राज्य में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 17,367 हो चुकी है। वहीं, प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की तादाद 5,03,084 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अभी राज्य में 1,47,048 सक्रिय (एक्टिव) मरीज हैं। नांदेड़ जिले में कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण से 114 लोग शनिवार को संक्रमित हो गए जिससे कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3156 हो गई। जिले में विभिन्न कोविड देखभाल केंद्रों से 92 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, अब तक 1415 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। दो रोगियों की संक्रमण के कारण शनिवार को मृत्यु होने से अब तक 116 मरीजों की मौत हुई है। वर्तमान में जिले के विभिन्न अस्पतालों में 1608 लोग इलाज करा रहे हैं। इस बीच, विभिन्न स्थानों से, अलग-अलग समय पर जिले में 149861 व्यक्ति आए, उन पर मुहर लगाई गई और उन्हें अपने घर पर रहने की सलाह दी गई।