कांग्रेस जल्द करेगी 40 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान
X
देश में आम चुनाव बहूत जल्द होने वाला है, सभी राजनितीक दल चुनाव कि तैयारियो में जुट चूके, वहीं भाजपा कि ओर से पहले ही 195 उम्मीदवारो के नाम कि घोषणा की जा चुकी है। इसी के साथ कांग्रेस ने भी करीब 40 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है।
सूत्रों का कहना है कि केरल की कई सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई जा चुकी है और राहुल गांधी एक बार फिर से वायनाड से चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनंदगांव और पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू को महासमुंद से उम्मीदवार बनाया जा सकता है.
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कांग्रेस ने दिल्ली, छत्तीसगढ़, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और पूर्वोत्तर के राज्यों की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया गया. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा समिति में शामिल कई अन्य नेताओं, संबंधित राज्यों के प्रभारी एवं वरिष्ठ नेताओं ने बैठक में शिरकत की.जिसके बाद माना जा रहां की कुच ही दिनो में पार्टी उम्मीदवारों के नाम कि घोषणा कर सकती है।