कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने भाजपा के साथ मिलाई हाथ
X
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोरव वल्लभ ने आज भाजपा ज्वाईन कर ली है, उन्होंने आज सुबह ही कांग्रेस कि प्राथमिक सदस्यता से इस्तिफा दे दिया था। कांग्रेस पार्टी को पीछले 24 घंटे में 3 बडे नेताओ ने इस्तिफा दिया है, कल ही विजेंद्र सिंह ने कांग्रेस छोड बीजेपी में शामिल हो गए थे। वहीं महाराष्ट्र से संजय निरूपम भी आज कोई बडा फैसला ले सकते है।
गौरव वल्लभ ने इस्तिफा देने से पहले कांग्रस अध्यक्ष मलिका अरजुन खरगे को दो पन्नो का पत्र लिखा जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए। लिखा कि 'महोदय, मैं वित्त का प्रोफेसर हूं। कांग्रेस पार्टी की सदस्यता हासिल करने के बाद पार्टी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया। कई मुद्दों पर पार्टी का पक्ष दमदार तरीके से देश की महान जनता के समक्ष रखा, लेकिन पिछले कुछ दिनों से पार्टी के स्टैंड से असहज महसूस कर रहा हूं। जब मैंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किया तब मेरा मानना था कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है, जहां पर युवा, बौद्धिक लोगों की, उनके आइडिया की कद्र होती है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में मुझे यह महसूस हुआ कि पार्टी का मौजूदा स्वरूप नए आइडिया वाले युवाओं के साथ खुद को एडजस्ट नहीं कर पाता। पार्टी का ग्राउंड लेवल कनेक्ट पूरी तरह से टूट चुका है, जो नए भारत की आकांक्षा को बिल्कुल भी नहीं समझ पा रही है। जिसके कारण न तो पार्टी सत्ता में आ पा रही और न ही मजबूत विपक्ष की भूमिका ही निभा पा रही हैं। इससे मेरे जैसा कार्यकर्ता हतोत्साहित होता है। बड़े नेताओं और जमीनी कार्यकर्ताओं के बीच की दूरी पाटना बेहद कठिन है, जो कि राजनीतिक रूप से जरूरी है। जब तक एक कार्यकर्ता अपने नेता को डायरेक्ट सुझाव नहीं दे सकता, तब तक किसी भी प्रकार का सकारात्मक परिवर्तन संभव नहीं है।
कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है,उसमें मैं ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा.मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता.इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहाहूं pic.twitter.com/Xp9nFO80I6
— Prof. Gourav Vallabh (@GouravVallabh) April 4, 2024
आप को बता दे कि गौरव वल्लभ कांग्रेस का टीवी चैनलों पर मजबूती से पक्ष रखते नजर आते रहें है, वहीं उन्होंने कांग्रेस पर सनातन विरोधी होने का आरोप लगाया। आज गौरव वल्लभ को भाजपा नेता विनोत ताउडे ने भाजपा कि प्राथमिक सदस्यता दिलाई।