कांग्रेस ने जारी की 11वीं लीस्ट, वाईएस शर्मिला रेड्डी को कडपा से बनाया उम्मीदवार
X
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने 11वीं लिस्ट जारी की जिसमें 17 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया, वहीं कांग्रेस पार्टी अब तक 231 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है।
कांग्रेस ने वाईएस शर्मिला रेड्डी को कडपा से बनाया उम्मीदवार
कांग्रेस पार्टी ने वाईएस शर्मिला रेड्डी को आंध्रप्रदेश के कडपा से मैदान में उतारा है. वहीं, तारिक अनवर को एक बार फिर बिहार के कटिहार से टिकट दिया गया है. पार्टी ने बिहार में अपने एकमात्र सांसद मोहम्मद जावेद पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए किशनगंज से मैदान में उतारा है. वहीं, भागलपुर से अजीत शर्मा को टिकट दिया है.अजीत शर्मा के नाम को लेकर कुछ बिहार कांग्रेस के नेता विरोध कर रहे थे, लेकिन आखीर में कांग्रेस नेतृत्व ने शर्मा के नाम पर मोहर लगाई।
कांग्रेस ने शर्मिला को कड़पा से टिकट दिया है। कड़पा वाईएसआर का गढ़ माना जाता है। विधानसभा चुनावों में जिले की 6 में से 5 सीट पर वाईएसआर ने रेड्डी कैंडिडेट ही उतारे हैं। वाईएसआर ने कड़पा से वाईएस अविनाश रेड्डी को टिकट दिया है। 2019 लोकसभा चुनाव में अविनाश कांग्रेस की टिकट पर लड़े थे।
आंध्र प्रदेश में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है। राज्य में जगन मोहन रेड्डी की अगुआई वाली वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सरकार है। भाजपा के साथ तेलुगु देशम पार्टी और पवन कल्याण की जनसेना पार्टी का गठबंधन है। वहीं, जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला रेड्डी प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष हैं।