Home > न्यूज़ > कांग्रेस के बागी पायलट के फेसबुक पोस्ट से राजस्थान की सियासत में मची खलबली

कांग्रेस के बागी पायलट के फेसबुक पोस्ट से राजस्थान की सियासत में मची खलबली

कांग्रेस के बागी पायलट के फेसबुक पोस्ट से राजस्थान की सियासत में मची खलबली
X

जयपुर। राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार पर अब भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. कांग्रेस के बागी और राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट गुट के एक विधायक का दावा है कि अशोक गहलोत खेमे के 10 से 15 विधायक उनके संपर्क में हैं। सचिन पायलट खेमे के विधायक हेमाराम चौधरी ने दावा किया है कि गहलोत खेमे के 10-15 विधायक उनके संपर्क में हैं. उन्होंने कहा, ये सभी विधायक हमारे संपर्क में हैं और फ्री होते ही वे हमारे खेमे में आ जाएंगे.

अगर गहलोत ने प्रतिबंध हटा दिए, यह साफ हो जाएगा कि कितने विधायक उनकी तरफ हैं. इस बीच सचिन पायलट के एक फेसबुक पोस्ट से भी राजस्थान की सियासत में खलबली मच रही है. दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नाराज चल रहे सचिन पायलट ने आज एक बाद एक कई सोशल मीडिया पोस्ट कर डाले. पायलट ने गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती, भूतपूर्व राष्ट्रपति 'भारत रत्न' डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ उन्होंने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के स्थापना दिवस की भी हार्दिक शुभकामनाएं दीं.

सचिन ने अपने सारे पोस्ट में जिन तस्वीरों का इस्तेमाल किया है, उसमें कांग्रेस का निशान 'हाथ' नजर आ रहा है. इसके अलावा तस्वीरों में सचिन ने अपना सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर का लिंक शेयर किया है और साथ में नजर आ रहा है राजस्थान कांग्रेस का भी लिंक. सचिन के इस पोस्ट से राजस्थान में एक बार फिर सियासी गर्मी बढ़ गयी है।

https://youtu.be/t7sZKALq7UU

Updated : 27 July 2020 3:43 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top