Home > न्यूज़ > कांग्रेस नेता अहमद पटेल कोरोना वायरस से संक्रमित

कांग्रेस नेता अहमद पटेल कोरोना वायरस से संक्रमित

कांग्रेस नेता अहमद पटेल कोरोना वायरस से संक्रमित
X

नई दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. पटेल ने ट्वीट में हाल ही में अपने संपर्क में आए लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. पटेल ने लिखा कि- "मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं, मैं अपील करता हूं कि जो लोग भी हाल में मेरे संपर्क में आए हैं वह सेल्फ आईसोलेट हो जाएं."

कांग्रेस सांसद ने हाल ही में संपन्न हुए संसद के मानसून सत्र में हिस्सा लिया था.इससे पहले उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. उपराष्ट्रपति सचिवालय ने मंगलवार को कहा कि नायडू में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और उनकी तबियत ठीक है. सचिवालय ने ट्वीट किया, ‘‘भारत के उपराष्ट्रपति ने कोविड-19 का नियमित परीक्षण कराया जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुयी. नायडू को घर में पृथक-वास में रहने की सलाह दी गयी है. ट्वीट में कहा गया है कि उनकी पत्नी उषा नायडू की जांच रिपेार्ट नकारात्मक रही है. लेकिन उन्होंने भी खुद को आईसोलेट किया हुआ है.

Updated : 1 Oct 2020 4:50 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top