Home > न्यूज़ > Cofee with Karan 8 : जल्द नजर आएंगे विक्की कौशल और कियारा अडवाणी

Cofee with Karan 8 : जल्द नजर आएंगे विक्की कौशल और कियारा अडवाणी

Cofee with Karan 8 : जल्द नजर आएंगे विक्की कौशल  और कियारा अडवाणी
X

Coffee with Karan 8: Vicky Kaushal and Kiara Advani will be seen soon

कॉफी वित करण (Cofee with Karan) शो मे जल्द नजर आएंगे विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कियारा अडवाणी (Kiara Advani) | वेल बात करे करन जोहर (Karan Johar) की मोस्ट विवादित (Controversial) शो कॉफी वित करण (Cofee with Karan) सीजन 8 कि तो तो यह शो काफी चर्चा मे रहा है | इस शो के अब तक 4 एपिसोड टेलीकास्ट हो चुके है | इस शो के एपिसोड में अब तक कई फेमस सेलेब्रिटीस (Celebrities) ने शॉकिंग खुलासे कर चुके है | जैसे कि ,बात करे दिपीका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की | दोनों की कैमिस्ट्री पर फैंस फिदा हो गए थे | इतना ही नही , पहली बार दिपीका (Deepika ) और रणवीर (Ranveer) की शादी का विडियो भी दिखाया गया था | इसके बाद सनी देओल ब्रदर्स (Sunny Deol Brothers) और उसके बाद के एपिसोड में अन्नया पांडे (Annaya Pandey) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) नजर आए थे | इस शो के 4 एपिसोड में ननद और भाभी की जोड़ी नजर आई थी , यानि की आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) नजर आए थे |अब ऐसे में खबर मिली है, कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कियारा अडवाणी (Kiara Advani) भी नजर आएंगे इस एपिसोड की शूटिंग भी हो चुकी है | इस शूटिंग के दौरान बताया जा रहा है, कि विक्की (Vicky ) और कियारा (Kiara) ने खूब सारी मस्ती भी की है और इस दौरान उसी बिल्डिंग में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी अपने हालिया रिलीज फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) के प्रमोशन के लिए मौजूद थी और वह अपने पति से मिलने भी पहुंची और कुछ समय दोनो ने साथ भी बताए | आपको , बता दे कि इससे पहले भी विक्की और कियारा ने कॉमेंडी थ्रिलर फिल्म "गोविंदा नाम है मेरा" में स्क्रीन शेयर की थी , लेकिन फिल्म में भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने अहम रोल निभाया था | वेल इस शो के एपिसोड को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेट नजर आ रहे है , कि विक्की कौशल और कियारा अडवाणी ने क्या - क्या सिक्रेट रिविल किए है |

Updated : 19 Nov 2023 4:38 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top