Home > न्यूज़ > एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद विवादित अधिकारी को लगी लॉटरी!

एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद विवादित अधिकारी को लगी लॉटरी!

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विवादास्पद अधिकारी राधेश्याम मोपलवार को 'वॉर रूम' का महानिदेशक नियुक्त किया। क्या बिना विवादास्पद अधिकारियों की नियुक्ति से नहीं चल सकती सरकार। हर सरकार में विवादास्पद अधिकारियों के दौरे देखे जाते है महाराष्ट्र में ही नहीं देश के सभी राज्यों में...

एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद विवादित अधिकारी को लगी लॉटरी!
X

मुंबई: शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने जीती मुख्यमंत्री पद की लॉटरी. अब वे वही लॉटरी अपने चहेते अधिकारियों को देने लगे हैं। विवादास्पद सनदी (चार्टर्ड)अधिकारी राधेश्याम मोपलवार जो वर्तमान में सेवानिवृत्त हैं, अब उनको मुख्यमंत्री कार्यालय में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स या 'वॉर रूम' का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। नई सरकार बनने के बाद से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक के बाद एक फैसले लिए हैं. नई सरकार के मंत्रिमंडल का अभी विस्तार नहीं हुआ है। इसलिए, राज्य एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के चार कंधों पर टिका हुआ है। अब इन दोनों ने जो भी निर्णय लिए हैं, उन्हें लागू करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में एक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट, जिसे वॉर रूम भी कहा जाता है, बनाया गया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्वयं विवादास्पद सेवानिवृत्त अधिकारी राधेश्याम मोपलवार को इस वॉर रूमच्या का महानिदेशक नियुक्त किया है। गौरतलब है कि राधेश्याम मोपलवार फडणवीस सरकार के महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम के प्रबंध निदेशक भी थे।



राधेश्याम मोपलवार जब सरकारी सेवा में थे तो उन पर लगे आरोपों के कारण विधानसभा का एक दिन का काम बर्बाद हो गया था. राज्य के इतिहास में यह एकमात्र उदाहरण है कि सरकारी सेवा में चार्टर्ड अधिकारी के कारण विधानमंडल का काम स्थगित कर दिया गया है। आर्थिक हेराफेरी का आरोप लगने के बावजूद तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने उन्हें आश्रय दिया था. 2018 में उनकी सेवानिवृत्ति के बावजूद, उन्हें एक विस्तार भी दिया गया था सबसे खास बात यह है कि राधेश्याम मोपलवार की नियुक्ति की अवधि तय नहीं की गई है। शासनादेश में स्पष्ट किया गया है कि यह नियुक्ति उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के अगले आदेश तक होगी। फडणवीस और ठाकरे सरकार के दौरान मोपलवार को समय-समय पर विस्तार दिया गया था। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की श्रेष्ठता के कारण आज तक मोपलवार को उपकार का दर्जा दिया गया है। अब जबकि एकनाथ शिंदे ने तुरंत मोपलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में मनोनीत कर दिया है, मंत्रालय में कई नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं।



मोपलवार किस मामले के चलते थे विवादों में?...

राधेश्याम मोपलवार 1 करोड़ रुपये के बेहिसाब लेनदेन की रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवादास्पद हो गए। रिकॉर्डिंग में मोपलवार से बातचीत करने वाले शख्स को भी फडणवीस सरकार के दौरान 'मोक्का' एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद फडणवीस सरकार ने राधेश्याम मोपलवार को पूरी तरह से बेगुनाह कर दिया था। यह कहानी वरिष्ठ पत्रकार अकेला जी के मुताबिक यह है महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास प्राधिकरण (MSRDC) के निदेशक राधेश्याम मोपलवार और गैंग्स ऑफ़ वाझेपुर के मददगार है। सेवानिवृत्ति के बाद भी तीन दफा एक्सटेंशन पा चुके आईएएस (IAS) राधेश्याम मोपलवार ने अपने दोस्त अनिल वेदमेहता की बीवी को हड़प लिया। अनिल वेदमेहता दोस्त होने की वजह से राधेश्याम मोपलवार के राजदार भी थे इसलिए उन्हें जेल में डलवाना जरूरी था। राधेश्याम मोपलवार ने गैंग्स ऑफ़ वाझेपुर के सरगना प्रदीप शर्मा और पंटर राजकुमार कोथमिरे की सहायता ली और अनिल वेदमेहता को मकोका (MCOCA) केस में फिट करवा दिया और भगोड़ा घोषित करवा दिया। उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ड्रीम प्रोजेक्ट नागपुर मुंबई समृद्धि हाईवे को पूरा करने के लिए राधेश्याम मोपलवार को एमएसआरडीसी में रहते हुए 7 बार एक्सटेंशन भी दिया जा चुका है। इसके बावजूद भी अब तक समृद्धि हाईवे शुरू नहीं हो पाया। फडणवीस-ठाकरे सरकार में एमएसआरडीसी विभाग एकनाथ शिंदे के पास था और एकनाथ शिंदे ने ही राधेश्याम मोपलवार को एमएसआरडीसी लाया था। अब एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री ने राधेश्याम मोपलवार को सीएमओ में नियुक्ति दी है।

Updated : 28 July 2022 1:44 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top