बर्फबारी के बीच केदारनाथ धाम पहुंचे सीएम धामी, निर्माण कार्यों का लिया जायज़ा
X
स्पेशल डेस्क, मैक्स महाराष्ट्र, देहरादून: प्रधानमंत्री मोदी के सम्भावित दौरे को देखते हुए खराब मौसम और बर्फबारी के बावजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार सुबह केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी लेते हुए स्थानीय व्यापारियों और तीर्थ पुरोहितों से बातचीत की। इसके साथ ही अधिकारियों को प्रधानमंत्री मोदी के सम्भावित दौरे की तैयारियों का फीडबैक भी लिया। प्रधानमंत्री मोदी खुद केदारनाथ निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग करते हैं ऐसे में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को साफ़ शब्दों में संकेत भी दे दिए हैं कि पुनर्निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
दरअसल वर्ष 2013 की आपदा में बुरी तरह से जमीजोद हो चुके केदारनाथ धाम मंदिर परिसर और आस-पास के इलाके में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा पुनर्निर्माण का काम लगातार जारी है, प्रधानमंत्री मोदी के विजन की अनुरूप मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार इन निर्माण कार्यों की बारीकी से मॉनिटरिंग कर रहे हैं। पिछले कई सालों से लगातार चल रहे कामों के बाद अब भव्य केदारपुरी की तस्वीर देश दुनिया के सामने दिख रही है। यही कारण है कि केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्या को लगातार पिछले सभी सालों के रिकॉर्ड टूटते जा रहे हैं।
आज केदारनाथ धाम पहुंचकर हल्की बर्फबारी के बीच प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को इस प्रोजेक्ट को तय समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। pic.twitter.com/mNOWOoBjyj
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 11, 2022
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लगातार दौरों और निजी मॉनिटरिंग के बाद से केदारनाथ धाम में तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है।
ये निर्माण कार्य हुए पूरे
केदारनाथ धाम में जहां एक और भव्य मंदिर के पुनर्निर्माण का कार्य हो चुका है वहीं दूसरी ओर शंकराचार्य जी की समाधि स्थल का काम भी पूरा हो चुका है। इसके अलावा मंदाकिनी नदी के तट पर स्नान घाटों का निर्माण एवं केदारपुरी क्षेत्र में आस्था पथ का निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है। इतना ही नहीं केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहित आवास और ध्यान गुफा भी बनकर तैयार हो चुकी है।
चारधाम यात्रा 40 लाख पार
इधर इस साल चारधाम यात्रा ने भी चालीस लाख का आंकड़ा पार कर दिया है। मंगलवार शाम तक चार धाम पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या 4049150( चालीस लाख उनपचास हजार एक सौ पचास है। जबकि श्री बद्रीनाथ तथा केदारनाथ धाम में मंगलवार शाम तक पहुंचे संपूर्ण तीर्थ यात्रियों की संख्या 2968404( उनतीस लाख अड़सठ हजार चार सौ चार है। इसी प्रकार श्री गंगोत्री यमुनोत्री पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या 1080746 ( दस लाख अस्सी हज़ार सात सौ छियालीस) है।