मध्य रेल के स्टेशनों पर आधार काउंटर
X
मुंबई: मध्य रेल के रेलवे स्टेशनों पर आधार काउंटर शुरू करके मध्य रेल डिजिटल इंडिया मूवमेंट में एक नया कदम आगे बढ़ा रहा है। यह यूआईडीएआई (यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के सहयोग से किया जा रहा है। प्रशिक्षित रेलवे कर्मचारी आधार अपडेशन काउंटरों का संचालन करेंगे। भारतीय नागरिक नया आधार प्राप्त करने या मौजूदा आधार को अपडेट करने की सुविधा का लाभ इन काउंटरों से उठा सकते हैं।
नया आधार नामांकन और अनिवार्य आधार अपडेट (बच्चों के लिए बायोमैट्रिक आदि) सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध होंगी और अन्य वैकल्पिक अपडेट जैसे मोबाइल नंबर अपडेट, पता परिवर्तन के लिए 50/- रुपये का शुल्क लिया जाएगा। यह सुविधा पुणे स्टेशन पर दिनांक 15.08.2022 से आरंभ कर दी गई है तथा सीएसएमटी, नागपुर जैसे अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी धीरे-धीरे प्रदान की जाएगी।
Aadhaar Counters at railway stations of Central Railway https://t.co/HKPIieEb4u
— Central Railway (@Central_Railway) August 17, 2022