Omicron Variant: ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों पर राज्यों को केंद्र की चिट्ठी, प्रधानमंत्री कर सकते हैं समीक्षा बैठक
X
देश में ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले हर रोज बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक ओमिक्रॉन के 220 मामले सामने आए है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकडें में बताया गया है कि फिलहाल देश भर में कोरोना के सक्रिय मामले 79,097 है। देश में रिकवरी रेट 98.40% है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 575 दिन में अब तक ये कोरोना के सबसे कम सक्रिय मामले हैं।
बता दें देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6,317 नए मामले सामने आए हैं। 6,906 रिकवरी हुईं और 318 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
भारत में ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर अनुमान है कि इसका पीक फरवरी तक आ जाएगा। जानकारों के मुताबिक पीक के बाद ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से कमी आएगी।
बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र ने राज्यों को चिट्ठी लिखी है, जिसमें राज्यों को वॉर रुम सक्रिय करने के आदेश दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ओमिक्रॉन को अधिक संक्रामक बताया है। केंद्र ने राज्यों से कहा है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट डेल्टा से 3 गुना अधिक संक्रामक है। इसके साथ ही राज्यों को निर्देंश है कि अगर जरुरत पड़े तो नाईट कर्फ्यू भी लगाएं। इसके साथ ही केंद्र ने राज्यों को 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देंश दिए हैं।
भारत सरकार की सूत्रों की मानें तो गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोना से संबंधित स्थिति की समीक्षा बैठक कर सकते हैं।
ओमिक्रोन वेरिएंट में हल्की बीमारी के दिख रहे हैं लक्षण: डॉ.रणदीप गुलेरिया
ओमिक्रॉन को लेकर जानकारों ने सभी को कोविड Covid Appropriate Behavior अपनाने को कहा है। AIIMS के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया ने कहा, 'अब तक मिले डाटा के अनुसार ओमिक्रोन में हल्की बीमारी के ही लक्षण दिख रहे हैं। इसमें गंभीर बीमारी के लक्षण अभी नहीं देखे जा रहे हैं। अभी हमें इसके बारे में और डाटा चाहिए। जैसे-जैसे मामले बढ़ेंगे हमें इसके लक्षणों के बारे में और जानकारी मिलेगी'
डॉ.रणदीप गुलेरिया आगे कहा, 'ओमिक्रोन ज़्यादा संक्रामक है। दो चीज़ें बहुत ज़रूरी हैं। एक वैक्सीन की डोज़ लगाना, जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगाई हैं उन्हें आगे आकर वैक्सीन की डोज़ लगानी चाहिए और दूसरा है कोविड नियमों का पालन करना'
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने ओमिक्रॉन की स्थिति पर कहा, 'अभी जो स्थिति है उसमें कोई बदलाव नहीं है, कोरोना हमेशा शुरुआती चरणों में हल्के लक्षणों के साथ आता है। हम बढ़ते हुए मामलों में किसी भी बदलाव को बहुत सावधानी से देख रहे हैं'
हरियाणा सरकार ओमिक्रॉन वरिएंट(Omicron Variant) से निपटने के लिए तैयार: स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज
वहीं हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा, 'राज्य में अब तक ओमिक्रॉन का कोई मामला सामने नहीं आया है। राज्य सरकार ओमिक्रॉन वरिएंट के प्रसार और कोरोना मामलों की संख्या में किसी भी उछाल से निपटने के लिए तैयार है। राज्य में 19 दिसंबर तक 3,11,86,292 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
दोनों डोज़ लें ताकि तीसरी लहर को पहले ही रोक सकें: सीएम योगी आदित्यनाथ
सोनभद्र में 'जन विश्वास यात्रा' के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कहते हैं, 'जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज़ ले ली है उन पर कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का कोई असर नहीं पड़ेगा। जिन्होंने एक डोज़ लिया है वो दूसरी डोज़ जरूर लें और जिन्होंने ने एक भी नहीं ली है वो दोनों डोज़ जरूर लें ताकि हम लोग तीसरी लहर को आने से पहले ही रोक सकें।