Home > न्यूज़ > कांग्रेस कि तीसरी लिस्ट में कई हाई प्रोफाइल सीटों पर उम्मीदवारों की कि गई घोषणा

कांग्रेस कि तीसरी लिस्ट में कई हाई प्रोफाइल सीटों पर उम्मीदवारों की कि गई घोषणा

कांग्रेस कि तीसरी लिस्ट में कई हाई प्रोफाइल सीटों पर उम्मीदवारों की कि गई घोषणा
X

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों कि तीसरी लीस्ट जारी कर दी है। जिसमें कई हाई प्रोफाईल सीटों पर उम्मीदवारो के नाम की घोषणा कि गई है, इस लिस्ट में कांग्रेस ने 46 लोकसभा सीटों से उम्मीदवारों की घोषणा की है. कांग्रेस की चौथी लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट वाराणसी से भी कांग्रेस उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी गई है. वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को टिकट दिया गया है. इसके अलावा एमपी की राजगढ़ सीट दिग्विजय सिंह को मैदान में उतारा गया है.

वहीं सहारनपुर से इमरान मसूद को टिकट दिया गया तो अमरोहा से दानिश अली पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है। इसा के साथ बता दे कि कांग्रेस की चौथी लिस्ट में यूपी से 9 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है.

कांग्रेस की चौथी लिस्ट में मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़, आसाम, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, महाराष्ट्र, मणिपुर, मिजोरम, राजस्थान, असम, तमिलनाडु, यूपी, उत्तराखंड की लोकसभा सीटों से कई उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.

राजस्थान में कांग्रेस ने हनुमान बेनिवाल को अपने पाले में लाने में कामयाब हो गई है जिसके चलते कांग्रेस ने नागौर से अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं कि है। वहीं माना जा रहां की बहुत जल्द बेनिवाल के साथ आधिकारीक तोर पर गठबंधन का ऐलान किया जाएगा।

इससे पहले कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट में सीकर लोकसभा सीट लेफ्ट के लिए छोड़ दी थी. जिसपर लेफ्ट से अमराराम को उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस ने चौथी लिस्ट के साथ ही अभी तक 185 लोकसभा सीटों से अपने उम्मीदवार या गठबंधन की सूचना दे दी है.

Updated : 24 March 2024 6:42 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top