ईडी ने की 9 घंटे सुजीत पाटकर से पूछताछ, फिर जारी हुआ संजय राउत को समन!!
X
मुंबई: मनी लांड्रिंग मामला: पात्रा चॉल जमीन घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना नेता संजय राउत के करीबी सुजीत पाटकर से पूछताछ किया। करीब 9 घंटे से ज्यादा जमीन विवाद मामले में पूछताछ की गई इसके बाद के बाद छोड़ दिया गया। ईडी ने क्या पूछताछ की और आज की पूछताछ के बाद संजय राउत को ईडी का समन भेजा जाना चौकाने वाला मामला है। ईडी ने सुजीत पाटकर से क्या पूछा यह अब तक रहस्य ही न तो ईडी ने कोई जानकारी दी न ही पाटकर ने। हाथ में एक थैली लेकर सुजीत सुबह 11 बजे ईडी दफ्तर पूछताछ के लिए हाजिर हुए थे, जिसमें कुछ कागजात थे जो ईडी के कहने पर लाए थे और 9 घंटे चली पूछताछ फिर छोड़ा गया।
ईडी की जांच में पता चला है कि सुजीत पाटकर की वाइन कंपनी मेगपाई डीएफएस प्राइवेट लिमिटेड में ईडी संजय राउत की बेटियां उर्वशी और विदिता भी हिस्सेदार हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बृहस्पतिवार को संजय राउत की बेटियों के पार्टनर सुजीत पाटकर के घर छापा मारा। उनसे वाइन उद्योग के संदर्भ में मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से कई घंटे तक पूछताछ की थी। 3 फरवरी 2022 को ईडी ने संजय राउत के एक अन्य करीबी प्रवीण राउत को एक हजार करोड़ रुपये के जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था। सूत्रों का कहना है कि जमीन घोटाले के तार पाटकर से जुड़े होने की बात सामने आने पर ईडी सुजीत के यहां छापेमारी की थी। इसके बाद संजय राउत की संपत्ति को ईडी द्वारा सील करने की खबर आयी। संजय राउत को भी ईडी ने समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया था, पूछताछ भी हुई लेकिन कल सुजीत पाटकर की पूछताछ के समय संजय राउत को फिर से बुलाना यानी बाल के खाल निकालने जैसा लग रहा है।
ईडी की जांच में पता चला है कि सुजीत पाटकर की वाइन कंपनी मेगपाई डीएफएस प्राइवेट लिमिटेड में ईडी संजय राउत की बेटियां उर्वशी और विदिता भी हिस्सेदार हैं। इस मामले की छानबीन के साथ ही ईडी संजय राउत की बेटी की ओर से इस उद्योग में लगाई गई जमा पूंजी की भी जांच कर रही है। इस पर उस समय संजय राउत ने कहा था कि हम कोई जांच से डरते नहीं सांच को आंच किस बात की। उन्होंने इस पूरे मामले को राजनीति से प्रेरित बताते हुए अपने बयान में कहा था कि यह पूरा मामला 2024 तक केंद्र सरकार द्वारा महाराष्ट्र के कुछ भाजपा नेताओं के द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसियों के डर फैलाने के लिए किया जा रहा है। संजय राउत का तब से लेकर अब तक ईडी पर सवालियां निशान जारी है क्योंकि वो ईडी के हाशिए पर जो है।