Home > न्यूज़ > महाराष्ट्र में सी वोटर सर्वे ने बीजेपी के मिशन 45 पर फेरा पानी

महाराष्ट्र में सी वोटर सर्वे ने बीजेपी के मिशन 45 पर फेरा पानी

महाराष्ट्र में सी वोटर सर्वे ने बीजेपी के मिशन 45 पर फेरा पानी
X

आगामी लोकसभा चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी इसकी पृष्ठभूमि पर सी वोटर सर्वे प्रकाशित हुआ है। इस सर्वे से राज्य में हलचल मच गई है. भारतीय जनता पार्टी ने मिशन 45 का नारा दिया है. हालांकि, सी वोटर सर्वे महागठबंधन के सपने को तोड़ने वाला है. इस ओपिनियन पोल के मुताबिक महायुत में 28 सीटें जीतने की संभावना है.

इस पोल के मुताबिक, महाराष्ट्र में महायुति को 28 सीटें और महाविकास अघाड़ी को 20 सीटें मिलने की संभावना है। सी वोटर्स के ओपिनियन पोल के मुताबिक, महाविकास अघाड़ी में शरद पवार समूह और उद्धव ठाकरे की शिवसेना को 16 सीटें मिलेंगी, जबकि कांग्रेस पार्टी को 4 सीटें मिलेंगी। भारतीय जनता पार्टी को 22 सीटें मिलने की संभावना है. महागठबंधन में शामिल शिव सेना शिंदे गुट और राष्ट्रवादी अजित पवार गुट को 6 सीटें मिलने की संभावना है. इसके चलते सर्वे के मुताबिक बीजेपी के 'मिशन 45' के सपने को तोड़ने की तस्वीर सामने आ गई है.

Updated : 16 March 2024 6:25 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top