व्यापार को आगे बढ़ाने में बॉम्बे इंडस्ट्रीज असोसिएशन की हर संभव मदद करेंगे: अनिल परब
महाराष्ट्र को विश्वस्तरीय विनिर्माण केंद्र बनाना बीआईए का उद्देश्य : संजय शाह
X
मुंबई। बॉम्बे इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का 57 वां पद ग्रहण समारोह अंधेरी के होटल में संपन्न हुआ.इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री ऍड. अनिल परब थे. टैलेण्ट्स्मिथ कन्सल्टिंग के संस्थापक एवम सीईओ डॉ. प्रमोद सदर जोशी कार्यक्रम के अतिथी थे. पिरामिड इंड्स्ट्रीज के सीईओ संजय शाह ने इस कार्यक्रम में वर्ष २०२१ के बीआयए के अध्यक्ष के रुप में अपना पदभार स्विकारा."हम हमेशा व्यापार वृद्धि के लिए बॉम्बे इंडस्ट्रीज असोसिएशन जैसे संगठन की मदद करेंगे. उद्योग औए सरकार दोनों को लाभ हो इसका खयाल रखेंगे. नवनियुक्त अध्यक्ष संजय शाह मेरे अच्छे दोस्त है. इसलिए मै बीआयए का भी दोस्त हूं. और मै दोस्ती में हमेशा एक कदम आगे रहूंगा." ऐसा परिवहन मंत्री अनिल परब ने कहा. "मै करनी में विश्वास रखता हू. हम मिलकर ज्यादा से ज्यादा काम करेंगे. संस्था का नाम बढायेंगे. तभी मै भाषण दूंगा।
बीआयए के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय शाह ने कहा. इसके अलावा, सरकार के समर्थन के साथ-साथ भारत में परिचालन सुविधाओं में सबसे अच्छी सुविधा के साथ महाराष्ट्र को विश्व स्तरीय विनिर्माण केंद्र बनाना हमारा उद्देश है. 2030 तक हम कई क्षेत्रों में चीन की तुलना में बेहतर होंगे. संजय शाह ने कहा कि बीआईए डिजिटल रुप से अधिक बिक्री करने के लिए दिल्ली और मुंबई के बाहरी इलाकों में परिवहन कॉरिडोर बनाने और राज्य और केंद्र द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधा के साथ इसे हासिल करनें में मदद करेगी. इस वक्त उपाध्यक्ष नेविल संघवी ने नवनियुक्त अध्यक्ष के उपलब्धी के लिए संजय शाह को बधाई दी। उन्होंने बीआयए के बोर्ड मेंबर्स और टीम के प्रति आभार व्यक्त किया. १९४८ में स्थापित बॉम्बे इंडस्ट्रीज असोसिएशन देश के पुरानी उद्यमी संघठन में से एक मानी जाती है. संजय शाह के अन्य नवनिर्वाचित समिती के साथियों ने भी इस वक्त पदभार ग्रहण किया. संजय शाह- अध्यक्ष, एन्ट्रावेब टेक्नॉलॉजिज के सहसंस्थापक नेविल संघवी- उपाध्यक्ष, अशित कम्बाईन के आशिष गांधी-उपाध्यक्ष आदि इनमें शामिल है।