Home > न्यूज़ > सायन अस्पताल में शव की अदला-बदली, नाराज परिजनों का हंगामा

सायन अस्पताल में शव की अदला-बदली, नाराज परिजनों का हंगामा

सायन अस्पताल में शव की अदला-बदली, नाराज परिजनों का हंगामा
X

मुंबई। सायन मनपा द्वारा संचालित लोकमान्य टिलक अस्पताल में एक धक्कादायक मामला सामने आया है। Sion Hospital से बड़ी लापरवाही के कारण शव की अदला-बदली हो गई। जिसे लेकर परिजनों ने सायन अस्पताल में जमकर हंगामा किया.मिली जानकारी के अनुसार 28 अगस्त को 27 साल के वडाला निवासी अंकुश सुरवाडे का रोड एक्सीडेंट हो गया था.

जिसके बाद अंकुश को सायन अस्पाल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान घायल अंकुश की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों को इसकी सुचना दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इसी दौरान लापरवाही के चलते अंकुश के शव को कहीं और भेज दिया गया और उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. घटना के बाद मृतक अंकुश के परिवार को यह बात पता चली तो सभी अस्पताल पहुंच गए.

जहां पर उन्होंने लापरवाही को लेकर जमकर हंगामा किया. घटना के बाद प्रशासन हरकत में आई और बीएमसी ने लापरवाही पर अस्पताल के दो स्टाफ को सस्पेंड कर दिया. इसके साथ एक जांच के लिए कमिटी गठित की है, जिससे पता चल सके कि कैसे इतनी बड़ी लापरवाही हुई। वहीं रिश्तेदारों ने किडनी निकालने का आरोप भी डॉक्टरों पर किया है।

https://youtu.be/fnP-LT5jbxs

Updated : 14 Sep 2020 8:56 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top