Home > न्यूज़ > कंगना मामले पर BMC को हाईकोर्ट ने खूब फटकारा

कंगना मामले पर BMC को हाईकोर्ट ने खूब फटकारा

कंगना मामले पर BMC को हाईकोर्ट ने खूब फटकारा
X

मुंबई। मनपा द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत के मकान गिराए जाने को लेकर बांबे हाईकोर्ट ने बीएमसी को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि मनपा पहले वाले नोटिस पर कार्रवाई क्यों नहीं की। कोर्ट में कंगना के वकील ने कहा कि उन्हें बीएमसी ने उचित समय नहीं दिया.

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार जस्टिस जे कथवाला ने कहा कि हमने अपने कई आदेश में बीएमसी को कहा है कि वो अवैध मकान ध्वस्त करें. कोर्ट ने कहा कि अगर बीएमसी इतनी तेजी पहले के मामले में दिखाती तो आज मुंबई में रहने की स्थिति ठीक हो जाती.

वहीं कंगना के वकील द्वारा कोर्ट के फैसले के खिलाफ कार्य करने का आरोप लगाया गया, जिसपर पीठ ने कहा कि न्यायालय ने केवल एक आशा व्यक्त की थी कि नगर निगम के अधिकारी कोई भी विध्वंस नहीं करेंगे और इस तरह की आशा के विपरीत कार्य करना अवमानना ​​नहीं हो सकता है.

सुनवाई के दौरान कंगना के वकील ने कहा कि शिवसेना के नेता ने कंगना रनौत को इंटरव्यू के दौरान धमकाया, जिसके बाद राउत के वकील ने कोर्ट में इसे खारिज किया. वहीं सुनवाई कर रहे जज ने कहा कि क्या राउत ने कंगना को हरामखोर नहीं कहा? संजय राउत के वकील ने हलफनामा पेश करने की बात कही है।

Updated : 28 Sep 2020 8:43 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top