Home > न्यूज़ > राज्यसभा चुनाव में भाजपा के बल्ले-बल्ले

राज्यसभा चुनाव में भाजपा के बल्ले-बल्ले

राज्यसभा चुनाव में भाजपा के बल्ले-बल्ले
X

कल राज्यसभा की 15 सीटो पर चुनाव हुआ जिसमें जम कर क्रॅास वोटिंग हुई, उत्तर प्रदेश में सपा के कुछ विधायको ने भाजपा को वोट दिया जिससे कि बीजेपी का 8 वा उम्मीदवार जित गया जबकी सपा के तीसरे उम्मीदवार को हार का सामना करना पडा।वहीं हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के पास जितने के लिए पर्याप्त वोट थे, लेकिन कांग्रेस के 6 विधायको ने क्रास वोटीं कर दी जिसमें भाजपा के उम्मीदवार को जितने में आसानी हुई। जबकी कर्नाटक में कांग्रेस के तीनो उम्मीदवारो ने जित दर्ज किया है।

वहीं समाजवादी पार्टी ने विधायको के पाला बदलने के बाद उन के खीलेफ कार्यवाई कि तैयारी करनी शूरू कर दि है, सपा प्रमुख अखीलेश यादव ने कहां कि अपनो की पहचान करने के लिए मेने तीसरा उम्मीदवार उतारा था।

हिमाचल प्रदेश में तो कांग्रेस की सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे है और सूत्रो के हवाले से खबर आ रहीं की कांग्रेस आलाकमान सीएम बदल सकता है। कांग्रेस ने हिमाचल संकट से नीपटने के लिए कर्नाटक के उप सुख्यमंत्री डिके सिवकुमार और हरयाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को लगा दिया है।

वहीं सीएम सुक्खू से नाराज विक्रमादित्य सिंह ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने भावुक होते हुए कहा, इस सरकार द्वारा हमें प्रताड़ित किया गया। वे अपने पिता के पद चिन्हों पर चलेंगे। उन्होंने सुक्खू सरकार पर आरोप लगाया कि इसने उनके पिता वीरभद्र सिंह का स्टैच्यू लगाने के लिए जमीन तक नहीं दी। कांग्रेस विधायकों के साथ अनदेखी की गई। नतीजा, कांग्रेस के कई विधायक उनसे नाराज हैं। उधर, कांगेस ने अपने वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को शिमला भेजा है। ये दोनों नेता, नाराज विधायकों से बात कर रहे हैं।

Updated : 28 Feb 2024 7:48 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top