Home > न्यूज़ > शिवसैनिकों की जमानत पर BJP का विरोध प्रदर्शन

शिवसैनिकों की जमानत पर BJP का विरोध प्रदर्शन

शिवसैनिकों की जमानत पर BJP का विरोध प्रदर्शन
X

मुंबई। मुंबई में नौसेना के पूर्व अफसर से मारपीट के छह आरोपियों को जमानत मिलने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वालों में मारपीट का शिकार बने नौसेना के पूर्व अफसर मदन शर्मा की बेटी भी शामिल थीं. प्रदर्शन करने वाले बीजेपी कार्यकर्ता आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती अपराध के तहत मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे. कांदीवली में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने पहुंची मदन शर्मा की बेटी शीला शर्मा ने कहा कि मैं महाराष्ट्र सरकार को कुछ नहीं कहना चाहती हूं. मुझे उन पर भरोसा नहीं है.

बुजुर्ग अधिकारी की इस तरह सरेआम पिटाई से नाराज भाजपाईयों ने शिवसेना के विरोध में आंदोलन किया। मुंबई अध्यक्ष मंगलप्रभात लोढा व विरोधी पक्ष नेता विधानसभा के प्रवीण दरेकर, भाजपा आमदार अतुल भातखलकर ने जॉईंट सीपी व सीपी विश्वास नांगरे पाटील से मुलाकात कर शिवसैनिकों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की।

https://youtu.be/Mz8s4b8tD_Q


मुंबई में खत्म हुई मानवता

पूर्व नौसेना अधिकारी की बेटी शीला शर्मा ने मुंबई में हुए पिता पर हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ कहा कि यहां मानवता खत्म हो चुकी है और राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की जुरूरत है। उन्होंने कहा, 'मेरे पिता के पास धमकियां आना शुरू हो गई थी। उनके पास फोन आ रहे थे। फिर अचानक घर पर काफी संख्या में लोग आए और पिता से नीचे आने को कहा। वे (शिवसेना वाले) कह रहे थे कि उनको सिर्फ बात करनी है, लेकिन उन्होंने पिता के साथ मारपीट चालू कर दी। यहां मानवता नाम की कोई चीज नहीं बची है, राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए। बेटी शीला बोली कि पिता ने उन्हें समझाने की कोशिश की कि वह कार्टून उन्होंने नहीं बनाया है, बल्कि वह एक फॉरवर्ड मैसेज था, लेकिन उनकी नहीं सुनी गई।

Updated : 12 Sep 2020 10:33 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top