Home > न्यूज़ > Bigg Boss 17 : अंकिता को इस शो में नहीं जाना चाहिए - काम्या पंजाबी

Bigg Boss 17 : अंकिता को इस शो में नहीं जाना चाहिए - काम्या पंजाबी

Bigg Boss 17 :   अंकिता को इस शो में नहीं जाना चाहिए - काम्या पंजाबी
X

Ankita should not go to this show - Kamya Punjabi

टेलिविजीन का विवादित (controversial) शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) , समर्थ जुरैल (Samarth Jurail), अभिषेक कुमार ( Abhishek Kumar ) और नील भट्ट (Neil Bhatt) की ही नहीं बल्कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) के बीच भी तू-तू , मैं-मैं मचा हुआ है | जो कि अब थमने का नाम ही नहीं ले रहा | बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) का बढ़ता हुआ एपिसोड काफी ज्यादा दिलचस्प (interesting) और एंटरटेनिंग (entertaining) होता जा रहा है | लेकिन वही बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) की शादीशुदा जोड़ीयॉं नील भट्ट (Neil Bhatt) - ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) - विक्की जैन (Vicky Jain) का झगड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है | एक बार तो चलो, नील भट्ट (Neil Bhatt) - ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) अपनी बात रखकर झगड़े सुलझाने और वापस एक साथ होते हुए भी नजर आ जाते है , लेकिन वही अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) - विक्की जैन (Vicky Jain) के बीच झगड़ा सुलझाना तो क्या झगड़ा खत्म होने का नाम ही शुरु होता | इनका झगड़ा सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है | ऐसे में इनके झगड़े के बीच में टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (kamya punjabi) ने इस पर रिएक्ट किया है | काम्या पंजाबी (kamya punjabi) ने अपने ट्विटर (Twitter) अकाऊंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा , कि "मैं वास्तव में अंकिता को पसंद करती हूं, लेकिन आज मुझे लगा कि उसको इस शो में नहीं जाना चाहिए था | मैं जानती हूं , कि वह अपने और विक्की के रिश्ते को इस खेल के पहले समझ जाएगी |" आपको, बता दें कि काम्या पंजाबी "बिग बॉस 7" (Bigg Boss 7) का हिस्सा रह चुकी है | काम्या पंजाबी (kamya punjabi) के इस पोस्ट से फैंस के बहोत सारे कमेंटस भी आ रहे है | फैंस ने कहा , कि यह बात हजम नहीं हो रही हैं, कि एक-दूसरे पर प्यार बरसाने वाले कपल्स का रिश्ता आज टूटने की कगार पर है |




Updated : 17 Nov 2023 9:53 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top