Home > न्यूज़ > सोलापुर एक्साइज डिपार्टमेंट की बड़ी कार्रवाई, 8 लाख 40 हजार से ज्यादा की विदेशी शराब बरामद दो गिरफ्तार

सोलापुर एक्साइज डिपार्टमेंट की बड़ी कार्रवाई, 8 लाख 40 हजार से ज्यादा की विदेशी शराब बरामद दो गिरफ्तार

सोलापुर एक्साइज डिपार्टमेंट की बड़ी कार्रवाई, 8 लाख 40 हजार से ज्यादा की विदेशी शराब बरामद दो गिरफ्तार
X

सोलापुर: एक्साइज डिपार्टमेंट को उच्च अधिकारियों से सूचना मिली थी कि गोवा विदेशी में बनी शराबसे महाराष्ट्र में बिक्री के लिए आ रही है जो कि गैर कानूनी है जिसके बाद 19 जून यानी की आज सुबह तड़के 3.30 बजे एक ट्रैप लगाया और गोवा से सोलापुर आ रहे टेंपो को पकड़ लिया। टेंपो को पकड़ने के बाद और उस टेंपो में बैठे दो लोग शिवा राठौर और कृष्णा उड़े नामक दोनों व्यक्ति से एक्साइज डिपार्टमेंट में पूछताछ की और टेंपो की तलाशी ली। जिसके बाद टेंपो में से विदेशी शराब जो गोवा से महाराष्ट्र में बिक्री के लिए आ रही थी उसे एक्साइज डिपार्टमेंट ने जब्त किया और उन दोनों को कर लिया है।





रॉयल स्टैग व्हिस्की, ओल्ड बिल व्हिस्की, इंपिरियल ब्लू व्हिस्की, मैकडॉवेल नंबर वन व्हिस्की, रॉयल चैलेंज व्हिस्की, इन बड़े ब्रांड की 110 बॉक्स शराब एक्साइज डिपार्टमेंट में उस जब्त की। गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों पर महाराष्ट्र शराब बंदी एक्ट 1949 के तहत कार्रवाई की गई है। इसके पीछे जो मास्टरमाइंड है सागर माली वह फिलहाल फरार है और उसकी तलाश एक्साइज डिपार्टमेंट काम कर रहा है।

एक्साइज कमिश्नर कांतिलाल उमप इनके मार्गदर्शन में और पुणे विभाग के एक्साइज डेप्युटी कमिश्नर अनिल चासकर इन के नेतृत्व में और एसपी नितिन धार्मिक इनकी अगुवाई में आदित्य पवार, एस.ए पाटील, सुरेश झगड़े, मिसाल, होलकर, सावंत, ढब्बे, चने, चेतन व्हनगुंटी,दीपक मदने और मदने टीम द्वारा यह कार्रवाई की गयी। साथ ही सोलापुर एक्साइज डिपार्टमेंट के एक्साइज एसपी नितिन धार्मिक ने लोगों से भी अपील की है कि इस तरह अवैध शराब बिक्री की जानकारी एक्साइज डिपार्टमेंट को देकर उनकी मदद करे।

Updated : 19 Jun 2022 4:49 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top