ये जोश, ये उत्साह कुछ कर के मानेगा, निकला है फिर गांधी, अब देश जोड़कर मानेगा नारों के साथ राहुल गांधी की पदयात्रा
X
स्पेशल डेस्क, मैक्स महाराष्ट्र, तमिलनाडु: भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 150 दिनों के लिए पूरे भारत की यात्रा करने जा रहे हैं। हालांकि, बीजेपी ने राहुल गांधी की यात्रा को लेकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी द्वारा पहनी गई टी-शर्ट 41हजार रुपये की है, स्क्रीनशॉट साझा किया गया है। बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी 15 हजार के जूते पहनकर यात्रा पर निकले है। वहीं बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा है कि.. भारत, देखो..... दूसरी तरफ कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा, अरे बीजेपी, क्या आप घबरा रहे हैं? ऐसा लगता है कि भारत यात्रा में लोगों की भीड़ को देखकर दहशत हो रही है. मुद्दे की बात करें. महंगाई और बेरोजगारी की बात करें. सूट की कीमत 1 लाख और 1.5 लाख के चश्मे की भी चर्चा होगी।
अरे... घबरा गए क्या? भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर।
— Congress (@INCIndia) September 9, 2022
मुद्दे की बात करो... बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो।
बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी।
बताओ करनी है? @BJP4India https://t.co/tha3pm9RYc
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी कहा कि लोगों ने पीएम मोदी का सूट और चश्मा देखा है। भारत जोड़ो यात्रा बीजेपी में दहशत दिखा रही है। कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि खुद को फकीर बताने वाला 10 लाख का सूट पहनकर लोगों को बेवकूफ बना रहा है। कांग्रेस द्वारा मुकदमा छोड़ने की गड़गड़ाहट अभी भी दिखाई दे रही है।राहुल गांधी पर व्यक्तिगत हमलों से उन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इससे पहले राहुल गांधी के जूतों की भी सोशल मीडिया पर चर्चा हुई थी और कहा गया था कि राहुल गांधी ने पदयात्रा के लिए जो जूते पहने हैं, उनकी कीमत भी 15000 रुपये है।
आज अपनी पत्रकार परिषद में राहुल गांधी ने खुलकर भाजपा के खिलाफ अपने विचारों को रखा और पदयात्रा की शुरुआत की। राहुल गांधी ने कहा कि भारत का भारतवासियों के साथ संवाद का रिश्ता रहा है। आज वह रिश्ता टूट चुका है, हम भारत में औद्योगीकरण के खिलाफ नहीं हैं। हम देश में छोटे किसानों और छोटे व मध्यम उद्योगों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ हैं। इस पदयात्रा का लक्ष्य समाज में संवाद को फिर से शुरू करना है। हमारे लिए #BharatJodoYatra जनता से जुड़ने की यात्रा है।
हमारे लिए #BharatJodoYatra जनता से जुड़ने की यात्रा है। जो नुकसान भाजपा और RSS की विचारधारा ने इस देश का किया है, जिस तरह उन्होंने देश को बांटा है, नफरत फैलाई है, उसके खिलाफ हमने यह यात्रा निकाली है : श्री @RahulGandhi pic.twitter.com/ua9xS72iiv
— Congress (@INCIndia) September 9, 2022
राहुल गांधी ने कहा कि जो नुकसान भाजपा और RSS की विचारधारा ने इस देश का किया है, जिस तरह उन्होंने देश को बांटा है, नफरत फैलाई है, उसके खिलाफ हमने यह यात्रा निकाली है। यह एक प्रकार से मेरे व्यक्तित्व की यात्रा भी है। मुझे आशा है कि इस यात्रा के माध्यम से मैं अपने देश और देशवासियों को और नजदीक व बेहतर तरीके से समझ पाऊंगा। अतीत को वहीं छोड़ते हैं, जिनके पास भविष्य के लिए कोई योजना या पारदर्शिता नहीं होती। अतीत में किया गया कोई भी काम आपको भविष्य से नहीं बचा सकता, सिर्फ वर्तमान में किए गए कार्यों से ही हम एक बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। भाजपा ने सरकारी संस्थानों को अपने नियंत्रण में ले लिया है। आज CBI और ED की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में आ गई है। आज हालात यह हैं कि हम सिर्फ एक राजनीतिक पार्टी के खिलाफ नहीं लड़ रहे।
LIVE: Bharat Jodo Yatra | Media Interaction | Tamil Nadu https://t.co/Yef6dJh1DG
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 9, 2022