Home > न्यूज़ > खबरदार! vaccine एक भी देश छूटा तो फिर लौट सकता है कोरोना, आखिर कैसे...

खबरदार! vaccine एक भी देश छूटा तो फिर लौट सकता है कोरोना, आखिर कैसे...

खबरदार! vaccine एक भी देश छूटा तो फिर लौट सकता है कोरोना, आखिर कैसे...
X

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष तज्जानी मुहम्मद बांदे ने कहा कि कोविड-19 का टीका सभी जरूरतमंद के लिए उपलब्ध होना चाहिए। क्योंकि एक भी देश के छूटने पर संक्रमण का संकट फिर से उत्पन्न हो जायेगा.

उन्होंने कहा कि समावेश कोविड-19 के टीके की अहम कुंजी है क्योंकि बिना समावेश जो पहले ही पीछे रह गये हैं, वे आगे भी रह जायेंगे और हम उस संदर्भ में शांति की गारंटी नहीं दे पायेंगे. बता दें कि विश्व भर में कोरोनावायरस के 26,773,259 मामले सामने आये हैं. इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 879,667 लोगों की मौत हो गयी है.

बांदे ने एसोसिएटेड प्रेस को दिए साक्षात्कार में उन बयानों पर टिप्पणी कर रहे थे जिसमें टीके का विकास कर रही कंपनियों एवं देशों द्वारा इसे सभी के लिए उपलब्ध कराने की बात कही गयी है. उन्होंने इसे महत्वपूर्ण करार दिया. बांदे ने कहा, ‘मेरा मानना है कि टीका उपलब्ध होने के बाद इसके खरीदने की सामर्थ्य एवं पहुंच सुनिश्चित करने के लिए नियम तय होंगे और समझौता होगा.' महासभा अध्यक्ष ने कहा कि यह विडम्बना है कि महामारी के शुरुआती आकलन कि विकासशील देश सबसे अधिक प्रभावित होंगे गलत साबित हुए हैं.

तथ्य यह है कि प्रमुख विकसित देशों के मुकाबले अफ्रीका सहित विकासशील देशों में मृत्युदर और संक्रमण की दर कहीं कम है. उन्होंने कहा, ‘यह बिलकुल मौलिक सवाल है. गरीब हो या अमीर देश, विकासशील हो या विकसित, यह मायने रखता है कि बीमारी का मुकाबला कैसे करते हैं, चाहे आप गरीब हो या अमीर.'

Updated : 5 Sept 2020 7:28 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top