Home > न्यूज़ > #Creditcard : सावधान ऐसे भी हो सकता है आपके ऑनलाइन फ्रॉड...!

#Creditcard : सावधान ऐसे भी हो सकता है आपके ऑनलाइन फ्रॉड...!

मैक्स महाराष्ट्र की पहल है ऐसे धोखाधड़ी करने वाले से सावधान रहे, आज हमारी इस पहल में आपको क्रेडिट और डेबिट कार्ड ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड में बताया गया है इस धोखेबाजों की नई नई तरकीबों का हम आगे भी खुलासा करके आपको अवगत कराते रहेगे।

X

मुंबई: आधुनिक तकनीक के युग में, डेबिट कार्ड (Debit Card), क्रेडिट कार्ड (Credit Card), ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) आपके जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। जामताड़ा फिल्म तो आपने देखी ही होगी.. क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड के बढ़ते इस्तेमाल से डेबिट ऑनलाइन फ्रॉड की रकम भी बढ़ गई है। फ्रॉड की पहचान कैसे करें? जानकारी कैसे साझा न करें... हमें इस बारे में कैसे सावधान रहना चाहिए? हम मैक्स महाराष्ट्र पर प्रकाशित कर रहे हैं जैसा कि आज वरिष्ठ विशेष संवाददाता विजय गायकवाड़ के साथ ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड फ्रॉड करने वाली काॅल सेंटर में काम करने एग्ज्यूकेटिव से बात की। क्रमश बातचीत में घर का एड्रेस लगातार मांग रही है कैसे बार वो घर का एड्रेस मांग रही है कैसे घुमा फिराकर वो बात कर रही है पूरी कार्ड अपडेट कराने के लिए किस तरह से फ्रॉड करने की बात कही गई तो महिला.... कस्टमर केयर पर फोन करके एड्रेस अपडेट कराने की बात करने लगी क्या है पूरा मामला स्टोरी में ऊपर वीडियो में जरूर आप भी ध्यान से देखें और सुनें....

जनहित में जारी इस वीडियो को ध्यान से देखें.......





  1. जब तक ऑनलाइन यूजर्स को वास्तविक जीवन में न जानते हों, तब तक उन पर भरोसा न करें। सोशल मीडिया पर अपनी कोई निजी जानकारी जैसे-पता, फोन नम्बर, जन्म की तारीख आदि को साझा न करें। साइबर अपराधी, आपके भरोसे और निजी जानकारी का गलत उपयोग कर साइबर अपराध कर सकते हैं।
  2. कभी भी अपने नेट बैंकिंग पासवर्ड, एटीएम या फोन बैंकिंग पिन, सीवीवी नंबर, समाप्ति तिथि के बारे में किसी को न बताएं और अज्ञात मेल या विवरण पूछने वाले कॉल का जवाब नहीं दें। इन्हें साझा करने से अनधिकृत लेनदेन हो सकता है।
  3. पासवर्ड रिकवरी सेटिंग में ऐसे प्रश्नों को नहीं रखे जिनके बारे में आसानी से जवाब दिया जा सकता है अथवा जिनकी पहचान आपके सोशल मीडिया खाते से की जा सकती है, जैसे जन्म तिथि, प्रथम विद्यालय का नाम आदि।
  4. सार्वजनिक कंप्यूटर / साइबर कैफे से नेट बैंकिंग सुविधा का प्रयोग करते समय अधिकांश बैंकों द्वारा प्रदान किए गए वर्चुअल की बोर्ड का ही हमेशा उपयोग करें। इन कंप्यूटरों में कीबोर्ड लॉगर्स लगे हो सकते हैं जो आपका यूजरनेम और पासवर्ड को चुरा सकते हैं।

Updated : 28 July 2022 2:47 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top