Home > न्यूज़ > रहम की भीख मांगते रहे, मगर विधवा व उसके प्रेमी के कपड़े उतार गांव में घुमाया फिर...

रहम की भीख मांगते रहे, मगर विधवा व उसके प्रेमी के कपड़े उतार गांव में घुमाया फिर...

रहम की भीख मांगते रहे, मगर विधवा व उसके प्रेमी के कपड़े उतार गांव में घुमाया फिर...
X

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में गांव वालों ने विधवा को एक युवक के साथ पकड़ लिया. वस्त्रविहीन करके दोनों को गांव में घुमाया गया. दोनों की जमकर पिटाई की गई फिर दोनों के बाल भी काट डाले और चेहरों पर कालिख भी पोत दी गई. यह मामला मैनपुरी के नगला गुरबख्श गांव का है.

दोनों पीड़ितों को पुलिस थाने ले गई लेकिन इस घटना में शामिल सभी आरोपी गांव से फरार हैं. कोतवाली के ग्राम नगला गुरबख्श की रहने वाली 35 साल की महिला के पति की मौत हो गई है और उसके 3 बच्चे भी हैं. महिला के संबंध गांव के ही एक विवाहित युवक गुरमीत कठेरिया के साथ थे. गांव के लोगों को उनके संबंधों को लेकर आपत्ति थी.

महिला के इस अवैध संबंध की शिकायत उसके परिजन से की गई लेकिन इस मामले का कोई हल नहीं निकला. दोनों की जमकर पिटाई की आपत्तिजनक हालात में वीडियो बनाए गए फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. दोनों को गांव के चौक पर ले जाया गया जहां उनके मुंह कालिख पोती गई और गंजा कर दिया गया.

दोनों गांव वालों से रहम की भीख मांगते रहे. रो-रो कर छोड़ने की गुहार लगाते रहे लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी. तभी किसी इस सनसनीखेज घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों बचाया और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

Updated : 30 Aug 2020 2:21 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top