Home > न्यूज़ > बीड: परीक्षा देने आए छात्र से लूट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना पुलिस ने दिखाई तत्परता गिरफ्तार हुए लुटेरे

बीड: परीक्षा देने आए छात्र से लूट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना पुलिस ने दिखाई तत्परता गिरफ्तार हुए लुटेरे

तीसरी आंख में कैद हुई लुटेरों की करतूत हुए गिरफ्तार

बीड: जिले के परली शहर में परीक्षा देने आए छात्र को पकड कर कुछ लुटेरों लूटपाट कर फरार हो गए। नांदेड़ जिले का छात्र गणेश घानोकर एक इंजीनियरिंग कॉलेज में परीक्षा देने परली आया था। इस समय अंधेरा था, इसलिए उन्होंने सुबह चार बजे तक रेलवे स्टेशन पर समय बिताया। बाद में उन्हें उनके आवास के रास्ते में चोरों ने लूट लिया।

इसी दौरान लुटेरों ने जबरन एटीएम में ले जाकर उससे सात सौ रुपये और एक मोबाइल फोन निकाल कर जबरन लूट लिए। यह पूरा मामला एटीएम के सीसीटीवी यानी तीसरी आंख में कैद हो गया। इस बीच, यह सब सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। इसके बाद हिम्मत करके छात्र द्वारा इस पूरे मामले विस्तृत शिकायत संभाजीनगर पुलिस स्टेशन में बताई गई। पुलिस ने सीसीटीवी को खंगाला और उसके साथ हुई लूट का मामला दर्ज कर जांच की।

पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मुबीरों के जरिए शहर में इस तरह लूट की वारदात को अंजाम देने वालों का पता लगाया और छात्र को लूटने वाले तीन आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है कि उन्होंने इस तरह की कितनी वारदातों को अंजाम दिया है। संभाजी नगर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक सुरेश चाटे मामले की जांच कर रहे है।

देखें Max महाराष्ट्र की बीड से यह रिपोर्ट

Updated : 16 Jun 2022 6:21 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top