Home > न्यूज़ > बनारस की बेटी दुनिया की सबसे ताकतवर युद्धक विमान को उड़ायेगी

बनारस की बेटी दुनिया की सबसे ताकतवर युद्धक विमान को उड़ायेगी

बनारस की बेटी दुनिया की सबसे ताकतवर युद्धक विमान को उड़ायेगी
X

वाराणसी। वाराणसी की शिवांगी सिंह की चर्चा चहुंओर है.बनारस की गलियों से निकल कर शिवांगी सिंह दुनिया की सबसे उच्च श्रेणी के युद्धक विमानों में से एक राफेल की पहली महिला पायलट बनने जा रही हैं.

फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह 'कन्वर्जन ट्रेनिंग' ले रही हैं. ट्रेनिंग पूरा करने के बाद वायुसेना के अंबाला बेस पर 17 'गॉल्डन एरोज स्क्वैड्रन' में औपचारिक एंट्री लेंगी.


बीएचयू से की पढ़ाई
शिवांगी सिंह की पढ़ाई बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) से हुई है. फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह की 2017 में महिला पायलटों के दूसरे बैच में कमिशनिंग हुई.

पहले वह राजस्थान के फॉरवर्ड फाइटर बेस पर तैनात थीं. उन्होंने वहां से विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के साथ उड़ान भरी थी. अब वह राफेल विमान के स्क्वॉड्रन की पहली महिला पायलट बन गयी हैं. बनारस की बेटी को मिले इस सम्मान से परिवार में उत्साह है।

Updated : 24 Sept 2020 5:08 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top