Home > Entertainment > फेक फॉलोअर्स के लिए 75 लाख रुपये खर्च कर बादशाह विवादों मे !

फेक फॉलोअर्स के लिए 75 लाख रुपये खर्च कर बादशाह विवादों मे !

फेक फॉलोअर्स के लिए 75 लाख रुपये खर्च कर बादशाह विवादों मे !
X

मुंबई: सोशल मीडिया पर फेक फॉलोअर्स का मामला अब धीरे धीरे रफ्तार पकड़ता जा रहा है। इस मामले में पहले भी कई हस्तियों के नाम आ चुके हैं। इस बार रैपर बादशाह पर मुंबई पुलिस ने शिकंजा कसा है। बता दें कि मुंबई पुलिस सोशल मीडिया पर फेक फॉलोअर्स और पैसे देकर लाइक्स खरीदने के मामले की जांच कर रही है।

आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया उर्फ बादशाह से पूछताछ चल रही थी। लंबी पूछताछ के बाद आखिकार बादशाह ने यह स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर व्यूज और लाइक्स में बढ़ोतरी के लिए 75 लाख रुपये खर्च किए थे।

मामले की जानकारी साझा करते हुए मुंबई पुलिस की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारियों ने बताया कि बादशाह ने अपने व्यूज बढ़ाने के लिए मौटा पैसा खर्च किया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने 7.2 करोड़ व्यूज सोशल मीडिया पर खरीदने के लिए 75 लाख रुपये खर्च किए थे।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बादशाह के गाने के अलावा वह सोशल मीडिया पर डाले गए अन्य गानों की भी जांच कर रहे हैं। गौरतलब है कि बीते माह,15 जुलाई को एक इंटरनैशनल रैकेट से इस बात का खुलासा हुआ था कि पैसे लेकर सोशल मीडिया पर व्यूज, फॉलोअर्स और लाइक्स खरीदे जाते हैं। हाल ही में यह मामला तब लाइट में आया था जब सिंगर भूमि त्रिवेदी ने शिकायत की थी कि किसी ने उनके नाम से इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाई है और उसका गलत इस्तेमाल कर रहा है।

Updated : 10 Aug 2020 7:31 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top