बिहार में का बा: नीतीश कुमार सख्त, रामविलास पासवान का जा सकता है मंत्री पद?
X
पटना। बिहार में एनडीए से अलग होकर चुनाव मैदान में उतरी लोक जनशक्ति पार्टी को अब केंद्र में भी एनडीए से बाहर होना पडेगा। यानी पार्टी के शीर्ष नेता रामविलास पासवान को मंत्री पद से इस्तीफा देना होगा। भाजपा की ओर से चिराग पासवान को बता दिया गया है कि बिहार में एनडीए के नेता नीतीश कुमार हैं और चुनाव के बाद भी वे ही रहेंगे। जिन्हें उनका नेतृत्व स्वीकार नहीं है, वे पूरी तरह एनडीए से बाहर हो जाएं।
भाजपा को यह चेतावनी मंगलवार को उस समय देना पड़ी जब उसके और लोक जनशक्ति पार्टी के अंदरूनी गठजोड़ की चर्चाओं के बीच जनता दल (यू) नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सख्त तेवर दिखाए और भाजपा से कहा कि उसे लोजपा को लेकर स्थिति साफ करनी पड़ेगी, यानी दो नावों में सवारी स्वीकार नहीं होगी। नीतीश के इन तेवरों से घबराए भाजपा नेताओं को फौरन बचाव की मुद्दा में आने को मजबूर होना पड़ा। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान इस समय गंभीर रूप से बीमार होने की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं।
दो दिन पहले जनता दल (यू) के नेताओं ने अपनी बैठक में तय किया था कि वे पासवान को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने के लिए फिलहाल दबाव नहीं बनाएंगे, क्योंकि उनकी बीमारी की हालत देखते हुए ऐसा करना अमानवीय होगा और चुनाव के चलते लोगों में इसका गलत संदेश जा सकता है।लेकिन, पिछले दो दिनों के दौरान भाजपा के कई नेताओं के लोजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरने की खबरों और लोजपा के पोस्टर और होर्डिंग्स पर लिखे नारे 'मोदी तुझसे बैर नहीं, नीतीश तेरी खैर नहीं’ के चलते जद (यू) ने अपना रुख बदल लिया।