Home > न्यूज़ > दलित समाज के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ युवा संगठन की ओर से हांडी फोड़ आंदोलन

दलित समाज के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ युवा संगठन की ओर से हांडी फोड़ आंदोलन

X

सोलापुर: देश भर में दलित समुदाय के उत्पीड़न के खिलाफ सर्वदलीय दलित अन्याय एवं दमन युवा संगठन की ओर से चतुर वर्ण का सांकेतिक हांडी फोड़ आंदोलन आयोजित किया गया। युवा पैंथर सामाजिक संगठन की अपील का जवाब देते हुए सभी युवाओं ने इस हांडी फोड आंदोलन में भाग लिया। शुरुआत में जातिवादी मानसिकता की निंदा के खिलाफ नारे लगाए गए। उसके बाद अत्याचार की घटनाओं की निंदा चतुर्वाण की हांडी तोड़कर की गई।


ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, शुद्र इस तरह की चार मटकियों पर विशेष जातियों का उल्लेख किया गया। इस प्रदर्शन के दौरान रखी गई मटकी का आकार एक इसमें पानी भी उतना ही आएगा जितना सब में मानवता की दृष्टि को जगाने के लिए और देशभर में दलितों पर होने वाले अत्याचार को बंद करने के लिए सोलापुर में युवा पैंथर की ओर से यह आंदोलन किया गया।


जब पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तो भारत के आजाद हो जाने पर भी दलितों पर अन्याय और अत्याचार कब रुकेगा? इस दौरान ऐसा सवाल उठाया गया था। वहीं औरंगाबाद के पिसादेवी में जमीन विवाद में मतंग समुदाय के एक व्यक्ति की सिर पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गयी। युवा पैंथर के अधिकारियों ने कहा कि यह आंदोलन उसी के खिलाफ है।

आतिश बनसोडे अध्यक्ष, यूथ पैंथर ने क्या कहा आप भी सुनें



Updated : 19 Aug 2022 8:15 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top