औरंगाबाद महानगरपालिका के कोविड सेंटर के खिलाफ मनसे का हंगामा
Team MaxMaharashtra Hindi | 20 July 2020 8:56 PM IST
X
X
औरंगाबाद: औरंगाबाद महानगरपालिका के कोविड सेंटर पर एमएनएस कार्यकर्ताओ ने हंगामा किया और चेकिंग रोकने की कोशिश की। हंगामा करने की वजह थी की व्यापारियों को जाँच के लिए मजबूर होना पड़ रहा है और कई जगहों पर डॉक्टर जाँच के लिए उपलब्ध नहीं हैं और ना ही जाँच के बाद व्यापारियों को कोई सर्टिफिकेट दिया जा रहा है क्योंकि सर्टिफिकेट होगा तो व्यापारी अपना व्यापार कर सकता है। दरअसल औरंगाबाद नगरपालिका आयुक्त आस्तिक कुमार पांडे ने व्यापारियों के लिए कोरोना परीक्षण अनिवार्य कर दिया था लेकिन देखने ये मिला की आदेश तो जारी कर दिया गया लेकिन प्रसाशन की तैयारिया अधूरी थी जिसके खिलाफ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने आंदोलन कर कोविड सेंटर को बंद करने की कोशिश की।
Updated : 20 July 2020 8:56 PM IST
Tags: Aurangabad COVID19 MNS MnsProtest
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire