Home > न्यूज़ > गाय को लेकर उठे विवाद में औरंगाबाद में साधु पर हमला

गाय को लेकर उठे विवाद में औरंगाबाद में साधु पर हमला

गाय को लेकर उठे विवाद में औरंगाबाद में साधु पर हमला
X

औरंगाबाद। औरंगाबाद के पैठण तहसील में जांभली गाँव के पास मेहरबान नाईक ताडा में राम मंदिर में गणेश गिरी महाराज की पिटाई की गई। मिली जाणकारी के अनुसार गणेश गिरी पर 100 ग्रामीणों के झुंड ने हमला बोल दिया। यह सब मामला कैमरे में कैद हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में गणेश महाराज के हाथ में दो तलवारें दिख रही हैं। महाराज ने दावा किया कि मैंने अपनी सुरक्षा के लिए इस तलवार को बाहर निकाला। साथ ही हमला करने वाले ग्रामीण मुझे हमेशा परेशान करते हैं और पहले भी मुझ पर हमला करने का प्रयास करने का आरोप महाराज ने लगाया है।

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि शुक्रवार एकादशी थी, इसलिए बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं दर्शन के लिए निलाजगांव से श्रीराम मंदिर टेककड़ी पर गए थे। जब दिंडी की महिलाएं खाने के लिए बैठी तब महाराज की गाय महिलाओं की ओर आ गई। एक ग्रामीण ने गाय का पीछा किया, ताकि महिलाएं परेशान न हों। इस पर इसका महाराज को गुस्सा आया। उन्होंने उस ग्रामीण को मारा जो गाय का पीछा कर रहा था। पूछे जाने पर महाराज तलवार लेकर दौड़े। इसके बाद ग्रामीणों ने उन पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया।

इस पूरे मामले पर किसी ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई और ना ही पुलिस स्टेशन पर कोई गुनाह या मामला दर्ज हुवा है और ना ही गांव के लोग सामने आकर बात करने के लिए तैयार हैं। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार बिडकीन पोलीस थाने के अधिकारियों ने घटनास्थल पर जाकर घटनाक्रम का जायजा लिया. मगर कोई भी शिकायत न मिलने के कारण कोई भी केस दर्ज किया नही गया है और कोई सामने आने को तैयार नहीं है।

Updated : 26 Dec 2020 8:19 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top