एटीएम कैश वैन चालक एटीएम में बिना पैसे भरे वैन लेकर हुआ फरार
X
मुंबई के गोरेगांव इलाके में सामने आई चौंकाने वाली घटना। एटीएम मशीन में पैसे भरने के लिए गई कैश वैन को लेकर फरार हुआ ड्राइवर कैश वैन में उस समय करीब 2 करोड़ 80 लाख रुपये थे, जिसे वैन सहित लेकर फरार हो गया ड्राइवर। घटना के बाद गोरेगांव पुलिस स्टेशन को इसको जानकारी दी गई,अलग-अलग एटीएम में पैसे भरने के लिए कैश वैन को लेकर निकली थी। यह मामला सोमवार का है जिसकी जानकारी पुलिस ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में आज मीडिया को दी है।
मुंबई के गोरेगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुट गई,इस घटना के बाद 3 टीम तैयार की गई को ड्राइवर की खोज में जुट गई है। आरोपी ड्राइवर उदयभान सिंह उम्र 34 साल, पिछले 2 महीने से कैश मैनेजमेंट एजेंसी में काम कर रहा था। पुलिस ने जीपीएस की मदद से गाड़ी का लोकेशन ट्रेस किया तो गाड़ी गोरेगांव के पीरामल नगर में बरामद हुआ। वहा जाकर देखा गाड़ी में मौजूद पैसा गायब था। पुलिस ने वैन को अपने कब्जे में लिया और ड्राइवर की तलाश कर रही है।
इस तरह की इससे पहले नवी मुंबई मुंबई और पालघर इलाके में कैश वैन में पैसा भरने वाले ड्राइवरों की मदद से लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है। हाल के दिनों में राज्यभर के दर्जनों एटीएम सेंटरों तोडकर काटकर चोरों ने चोरी की वारदातों को भी अंजाम दिया है।






