Home > न्यूज़ > आशा कार्यकर्ताओं व गट प्रवर्तकों को जलेद नहीं किया भुगतान तो, जिले में होगा जेल भरो आंदोलन

आशा कार्यकर्ताओं व गट प्रवर्तकों को जलेद नहीं किया भुगतान तो, जिले में होगा जेल भरो आंदोलन

X

वर्धा: आयटक संगठन महाराष्ट्र राज्य आशा एवं ग्रुप प्रवर्तक संघटना वर्धा जिला बैठक 16 जुलाई को आयटक वर्कर सेंटर वर्धा में ज्योषणा राउत की अध्यक्षता में आयटक प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप उताणे, राज्य सचिव सुजाता भगत, शबाना शेख, जिला सचिव प्रतिभा की उपस्थिति में एक बैठक का आयोजन किया हुआ।



वर्धा जिले में 1033 आशा कार्यकर्ता, 54 गट प्रवर्तक, आशा सेविकाओं को काम के लिए मिलने वाला भुगतान नहीं किया गया है। इसलिए आशा सेविकाओं और गट प्रवर्तको में गुस्सा है, भले ही वे कोविड टीकाकरण में अच्छा काम करके स्वास्थ्य विभाग की मदद की है, आशा कार्यकर्ता के लिए भूखे रहने की नौबत आ गई है सरकार और स्वास्थ्य विभाग से मिलने वाली थोडे से पगार पर उनका घर चलता है। संगठन का कहना है कि अगर राज्य प्रशासन (स्वास्थ्य विभाग) ने धन उपलब्ध कराया तो इसके मद्देनजर जिले भर में 25 जुलाई 2022 को संगठन द्वारा रास्ता रोको जेल भरो आंदोलन किया जाएगा।



आयटक के राज्य उपाध्यक्ष दिलीप उताणे 18 जुलाई को राज्य प्रशासन के साथ बैठक कर मानदेय के बकाये पर चर्चा करेंगे। बैठक में अगर उनके हित निर्णय लिया गया तो फिर कोई आंदोलन नहीं होगा लेकिन उनकी बात को नहीं सुना गया तो जिले में जेल भरो आंदोलन निश्चित है।

Updated : 17 July 2022 6:19 AM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top