Home > न्यूज़ > जब तक सनातन धर्म और सनातनी है तब तक तुम्हारी राजनीति है देवकीनंदन महाराज की राजनेताओं को नसीहत

जब तक सनातन धर्म और सनातनी है तब तक तुम्हारी राजनीति है देवकीनंदन महाराज की राजनेताओं को नसीहत

जब तक जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं आता, तब तक हर सनातन को पांच-छह बच्चे पैदा करने चाहिए- देवकीनंदन ठाकुर महाराज

जब तक सनातन धर्म और सनातनी है तब तक तुम्हारी राजनीति है देवकीनंदन महाराज की राजनेताओं को नसीहत
X

स्पेशल डेस्क नागपुर/ मैक्स महाराष्ट्र- देवकी नंदन ठाकुर महाराज श्री कृष्ण कथा के लिए नागपुर पहुंचे जहां उन्होंने आजादी के बाद से अब तक सनातन धर्म (सनातनियो) पर सबसे बड़ा हमला बताया। जनसंख्या नियंत्रण आज तक नहीं हो पाया, जनसंख्या में इतना विस्फोट हो गया है कि कोई सोच भी नहीं सकता। कोई चार बीवियों और चालीस बच्चों की बात नहीं करता। मेरा कहना है कि जब तक जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू नहीं होता तब तक हर सनातनी को ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करना चाहिए। पांच-पांच, छह-छह बच्चे होते थे। इसके लिए लड़के-लड़कियों की शादी समय से कर दी जाती थी। देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने सनातन मंडल की स्थापना की मांग की है। आज कई जगह ऐसी हैं जहां वैप बोर्ड हैं। इसलिए सनातन मंडल की स्थापना करनी चाहिए सनातन धर्माचार्य इसी घेरे में होंगे। लेकिन केंद्र सरकार को इसे अपनी निगरानी में रखना चाहिए।




देवकी नंदन महाराज ने कहा कि किसी धर्म के देवस्थान पर सरकार का कब्जा नहीं है लेकिन सनातनियों के सभी देवस्थान सरकार के कब्जे में है। 130 करोड़ की जनसंख्या वाले देश में में कुछ मुठ्ठीभर नेता जाति और धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे है। लोगों को इनके बयानों से बचना चाहिए देश में पहले रावण जलाया जाता था लेकिन आज हमारी रामायण जलाई जा रही है। एक कुर्सी की खातिर यह किया जा रहा है देवकी नंदन महाराज ने कहा कि जब तक सनातनी है तब तक नेता है जब सनातनी नहीं रह जाएंगे तो तुम चाहे किसी भी पार्टी के हो नेता भी नहीं रहोगे। देवकी नंदन महराज ने कहा कि एक देश एक कानून एक पत्नी दो बच्चे इस देश के बहुत ज्यादा जरूरी है। हिंदू राष्ट्र बहुत जरूरी है हमारी सुरक्षा बहुत जरूरी है नहीं तो आज के 25 साल बाद हमारी आने पीढियां हमें गाली देगी।

Updated : 20 Feb 2023 10:25 AM GMT
Next Story
Share it
Top