Home > न्यूज़ > 12वीं क्लास के रिजल्ट वेरिफिकेशन के लिए आवेदन शुरू

12वीं क्लास के रिजल्ट वेरिफिकेशन के लिए आवेदन शुरू

12वीं क्लास के रिजल्ट वेरिफिकेशन के लिए आवेदन शुरू
X

मुंबई। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन एंड हायर सेकेंडरी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 12वीं क्लास के रिजल्ट वेरिफिकेशन के लिए एप्लिकेशन फॉर्म जारी कर दिए हैं. रिजल्ट 16 जुलाई को जारी किया गया था, जिसे स्टूडेंट्स महाराष्ट्र बोर्ड की वेबसाइट mahresult.nic.in पर चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स रिजल्ट वेरिफिकेशन के लिए 17 जुलाई से 5 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. इसी दौरान स्टूडेंट्स आंसर कॉपी प्राप्त करने के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स को आवश्यक फीस जमा करनी होगी और आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपनी मां और सीट नंबर दर्ज करके आवेदन करना होगा. री-इवैल्यूएशन और आंसर शीट्स की फोटोकॉपी पाने के लिए स्टूडेंट्स को फीस ऑनलाइन मोड में क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए जमा करनी होगी. स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि रिजल्ट वेरिफिकेशन के लिए छात्रों को पहले उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त करनी होगी और कॉपी प्राप्त करने के 5 दिनों के भीतर वेरिफिकेशन के लिए आवेदन करना होगा.

Updated : 24 July 2020 5:54 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top