Home > न्यूज़ > अनिल देशमुख ने अब CBI से पूछे सवाल, सुशांत की हत्या हुई या आत्महत्या?

अनिल देशमुख ने अब CBI से पूछे सवाल, सुशांत की हत्या हुई या आत्महत्या?

अनिल देशमुख ने अब CBI से पूछे सवाल,  सुशांत की हत्या हुई या आत्महत्या?
X

मुंबई। सुशांत सिंह मौत केस की जांच कर रही सीबीआई से शुक्रवार को गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सवाल पूछते हुए उन पर निशाना साधा है। अनिल देशमुख ने कहा कि लोग सुशांत सिंह मौत केस में सीबीआई के नतीजे जांच का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा- “क्या सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी से मौत हुई या हत्या की गई?

मुंबई पुलिस काफी बेहतर तरीके से जांच कर रही थी कि अचानक केस की जांच सीबीआई को दे दी गई। उन्हें जल्द से जल्द इसे नतीजे हमें बताना चाहिए।”जून में सुशांत की मौत को लेकर महाराष्ट्र और बिहार सरकार के बीच छिड़े वाकयुद्ध के बाद अगस्त महीने में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर केस की जांच मुंबई पुलिस से लेकर सीबीआई को दी गई थी। इस हफ्ते की शुरुआत में सीबीआई के प्रवक्ता आरके गौड़ ने कहा था,

“केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सभी पहलुओं का पेशेवर तरीके से जांच कर रही है और आज की तारीख में किसी भी पहलु से इनकार नहीं किया जा सकता है।” गौड़ की यह टिप्पणी उस वक्त आई जब सुशांत के परिवार ने एक्टर की जांच को लेकर चुप्पी पर नाखुशी जाहिर की थी। शुरुआत में मुंबई पुलिस सुशांत की मौत की जांच कर रही थी। मुंबई पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दायर किया था और कहा था कि एक्टर की मौत खुदकुशी से हुई है।

Updated : 2 Oct 2020 11:14 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top