Home > न्यूज़ > शिवसेना से अलग हुए दो सांसदों में से राहुल शेवाले को मिलेगा केंद्र में मंत्री पद?

शिवसेना से अलग हुए दो सांसदों में से राहुल शेवाले को मिलेगा केंद्र में मंत्री पद?

शिवसेना से अलग हुए दो सांसदों में से राहुल शेवाले को मिलेगा केंद्र में मंत्री पद?
X

मुंबई: शिवसेना के विधायकों की तरह ही शिवसेना के 12 सांसद शिंदे गुट में शामिल हो गए हैं। बीजेपी ने शिवसेना के 40 विधायकों के साथ आए एकनाथ शिंदे को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया. अब, केंद्र में 12 सांसदों के साथ भाजपा के साथ गए एकनाथ शिंदे समूह को केंद्र में मंत्री पद मिलेगा? ऐसा सवाल उठाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक शिंदे समूह को एक केंद्रीय मंत्री पद और दो राज्य मंत्री पद या दो कैबिनेट मंत्री पद (दोनों में से एक) दिए जाने की संभावना है। शिवसेना छोड़ चुके इन सांसदों ने लोकसभा में ग्रुप लीडर का पद राहुल शेवाले को देने का फैसला किया है। वहीं इस बात की भी संभावना है कि केंद्रीय मंत्री का पद भी राहुल शेवाले को ही मिल सकता है। दिल्ली में इन 12 सांसदों की देखरेख मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे सांसद श्रीकांत शिंदे और राहुल शेवाले संभाल रहे हैं। इनके साथ दिल्ली में भाजपा कार्यालय में बैठे महाराष्ट्र का एक बड़ा नेता भी पूरी तरह से समर्थन मिल रहा है। रात में एकनाथ शिंदे ने राजधानी दिल्ली में इन सांसदों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की। इस बातचीत के दौरान शिंदे समूह को दिल्ली में क्या मिलेगा? इस पर चर्चा हुई।

क्या लोकसभा में शिंदे समूह के सांसदों के बैठने की व्यवस्था में बदलाव होगा?

शिवसेना के एनडीए से बाहर होने के बाद उसके सांसद विपक्षी बेंच पर बैठे थे. हालांकि, आज शिवसेना से एकनाथ शिंदे समूह में आए 12 सांसदों के भाजपा के साथ सत्ताधारी बेंच पर बैठने की संभावना है। एनडीए से शिवसेना के निकलने के बाद दिल्ली में संसद भवन में विपक्षी बेंचों पर शिवसेना सांसदों की सीटों की व्यवस्था की गई। अब चूंकि इनमें से 12 सांसद एक बार फिर बीजेपी के साथ जा चुके हैं, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इन सांसदों को सत्तारूढ़ बेंच पर बैठाया जाएगा। आज जैसे ही लोकसभा का काम शुरू होगा शिंदे गुट के सांसद सत्ता पक्ष पर बैठेंगे। इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने देर रात शिंदे समूह के सांसदों से मुलाकात की। इस बैठक के बाद वह आज दिल्ली में इन सांसदों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

Updated : 19 July 2022 11:05 AM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top