Home > न्यूज़ > कल से उड़ान भरेगी एयर इंडिया की सभी फ्लाइट, आखिर दुबई ने क्यों लगाई थी रोक?

कल से उड़ान भरेगी एयर इंडिया की सभी फ्लाइट, आखिर दुबई ने क्यों लगाई थी रोक?

कल से उड़ान भरेगी एयर इंडिया की सभी फ्लाइट, आखिर दुबई ने क्यों लगाई थी रोक?
X

मुंबई। एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों पर दुबई नागर विमानन प्राधिकरण ने 2 अक्‍टूबर तक रोक लगा दी थी. शनिवार से एयर इंडिया एक्‍सप्रेस की सभी उड़ानें अपने समय पर संचालित होंगी. दुबई ने कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के प्रमाणपत्र प्राप्त यात्रियों को लाने को लेकर एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों पर रोक लगा दी थी.

संयुक्त अरब अमीरात सरकार के नियमों के अनुसार भारत से यात्रा करने वाले प्रत्येक यात्री को यात्रा से 96 घंटे पहले आरटी-पीसीआर परीक्षण कराना होगा और उनके पास जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं होने वाला प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है. एक अधिकारी ने कहा था, 'एक यात्री के पास 2 सितंबर को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि वाला प्रमाणपत्र था और उसने चार सितंबर को एअर इंडिया एक्सप्रेस की 'जयपुर-दुबई' उड़ान से यात्रा की थी.

इसी तरह की एक अन्य घटना पहले भी हुई थी, जहां एक यात्री ने दुबई के लिए एयर लाइंस की एक अन्य उड़ान से यात्रा की थी. धिकारियों ने कहा कि इसलिए दुबई नागर विमानन प्राधिकरण ने 18 सितंबर से दो अक्टूबर तक एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों को स्थगित कर दिया है. इस संबंध में पूछे जाने पर एअर इंडिया एक्सप्रेस ने 17 सितंबर को डीजीसीए द्वारा 18 सितंबर से दो अक्टूबर तक उड़ानों पर रोक लगाए जाने का नोटिस मिलने की जानकारी दी.

Updated : 18 Sept 2020 9:34 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top