Home > न्यूज़ > बेटे के खिलाफ शरद पवार के बयान से अजीत पवार नाराज!

बेटे के खिलाफ शरद पवार के बयान से अजीत पवार नाराज!

बेटे के खिलाफ शरद पवार के बयान से अजीत पवार नाराज!
X

यह नाराजगी मविआ सरकार पर कहीं भारी न पड़ जाए

मुंबई। राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार के बेटे पार्थ पवार की ओर से सुशांत सिंह राजपूत मामले पर सीबीआई जांच की मांग पर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि पार्थ बच्चा है, अनुभवहीन है। उसकी कौड़ी भर बात को मैं महत्व नहीं देता। शरद पवार के इस बयान से महाराष्ट्र की सियासत के गलियारों में तरह-तरह की चर्चा होने लगी है।

एक दादा अपने पोते को इस तरह से फटकार सकता है। जरूर कोई न कोई बात है, चूंकि पार्थ पवार बच्चा नहीं वह लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। दादा के मन में चाहे जो भी हो लेकिन उनके बयान पर पवार कुटुंब में एक बार फिर से मतभेद निर्माण होने की चर्चा है। सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट की बैठक छोड़कर अजीत पवार चाचा शरद पवार से मिलने पहुंचे थे। हालांकि मीडिया के पूछे जाने पर नाराजगी को लेकर कैबिनेट मंत्री जयंत पाटिल ने खंडन किया है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से पार्थ पवार काफी एक्टिव हैं। पार्थ राम मंदिर पर ट्वीट कर अपना समर्थन किया था। महाराष्ट्र की सरकार बनाते समय चाचा-भतीजा यानी शरद पवार और अजीत पवार चर्चा में रहे। अब दादा और पोते का बयान इन दिनों चर्चा में है। शरद पवार द्वारा पोते पार्थ को बच्चा बताने पर महाराष्ट्र भाजपा के नेताओं ने भी उड़ी मार दी है और पार्थ का समर्थन किया है।

आइए जानते हैं किसने क्या कहा…

'नया है वह' छगन भुजबल
राष्ट्रवादी काँग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्य के अन्न पुरवठा मंत्री छगन भुजबल ने पार्थ पवार के बारे बोला कि नया है वह…


अजीत पवार नाराज हैं मुझे कैसे पता चलेगा


शरद पवार द्वारा बेटे पार्थ के बारे में बोलने पर सांसद संजय राउत ने कहा कि अजीत पवार नाराज हैं। यह बात हमें कैसे पता चलेगी।


'पार्थ, तुम जन्म से ही फायटर हो

पार्थ पवार तुम जन्म से ही फायटर हो इस तरह की पोस्ट पद्मसिंह पाटील के पोते मल्हार पाटील ने फेसबुक पर की है।

पार्थ.. लंबी रेस का घोडा है


भाजपा विधायक नितेश राणे ने ट्वीट कर कहा कि पार्थ.. लंबी रेस का घोडा है ! दोस्त तुम रूकना नहीं।

Updated : 13 Aug 2020 4:49 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top