Home > न्यूज़ > केरल,दो टुकड़ों में टूटा AIR INDIA का विमान, पायलट सहित 3 की मौत,कईयों के हताहत होने की आशंका

केरल,दो टुकड़ों में टूटा AIR INDIA का विमान, पायलट सहित 3 की मौत,कईयों के हताहत होने की आशंका

केरल,दो टुकड़ों में टूटा AIR INDIA का विमान, पायलट सहित 3 की मौत,कईयों के हताहत होने की आशंका
X

नई दिल्ली. केरल के कोझिकोड में शुक्रवार को बड़ा विमान हादसा हो गया. कोझीकोड के करिपुर हवाई अड्डे पर विमान उतरने के दौरान रनवे पर फिसला और हादसा हो गया. यह विमान दुबई से कोझिकोड आ रहा था. बताया जा रहा है कि इस विमान में 170 यात्री सवार थे. इस विमान हादसे में पायलट सहित 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.

विमान दुर्घटना के बाद दुबई स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी है हादसे के बाद राहत और बचाव के लिए टीमें पहुंच गई हैं. फायर ब्रिगेड और 24 ऐम्बुलेंस की गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं. इस हादसे के बाद केरल पुलिस का कहना है कि अब तक 35 घायलों को विमान से निकाला गया है और विभिन्न स्थानीय अस्पतालों में एडमिट कराया गया है. बाकि लोगों को खोजने का काम जारी है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मामले की विस्तृत जांच का आदेश दिया है. दुबई से आ रहे इस विमान में 10 नवजात और छह क्रू मेंबर समेत 184 यात्री सवार थे. राहत और बचाव कार्य के लिए कोझिकोड के लिए एक NDRF की टीम को रवाना किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, इस फ्लाइट की उड़ान संख्या IX1344 है. यह प्लेन दुबई से शाम के 4 बजकर 45 मिनट पर उड़ा था. शाम को 7 बजकर 41 मिनट पर लैंडिंग के वक्त प्लेन रनवे से फिसलकर घाटी में जा गिरा. घाटी में गिरने के साथ ही प्लेन के दो टुकड़े हो गए.रिपोर्ट्स के मुताबिक, केरल में भारी बारिश के कारण रनवे पर जलभराव हो गया था, इसी वजह से प्लेन रनवे से आगे निकल गया और यह हादसा हो गया.

मैंगलोर विमान हादसे में 150 से लोगों की हुई थी मौत
भारी बारिश के चलते यह विमान ‌फिसला होगा। एनडीआरएफ की दो टीमें घटनास्थल पर रवाना की गई हैं। कोझीकोड का यह एयरपोर्ट एक टेबल टॉप एयरपोर्ट है। इसका मतलब है कि यह एयरपोर्ट एक पहाड़ी के ऊपर है। मई 2010 में मैंगलोर हवाई अड्‌डे पर भी एक एसा ही हादसा हुआ था। उस हादसे में भी एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान दुबई से मैंगलोर की उड़ान पर था। मैंगलोर हवाई अड्‌डा भी एक टेबल टॉप एयरपोर्ट है।मैंगलोर विमान हादसे में 150 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।
30 फीट गहरी खाई में जा गिरा प्लेन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाम 7.38 बजे यह फ्लाइट एयरपोर्ट पर लैंड कर रही थी और इस दौरान भारी बारिश हो रही थी। टचडाउन करते ही विमान रनवे पर फिसल गया और 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा। बताया जा रहा है कि 40 लोग हादसे में घायल हुए हैं।
गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीटः
एयर इंडिया एक्सप्रेस हादसे की सूचना सुनकर दुख हुआ। रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की टीम को तुरंत मौके पर पहुंचने का आदेश दिया है।

केरल के इडुक्की में भूस्खलन से 15 की मजदूरों की मौत
भारी बारिश के कारण केरल (Kerala Heavy Rain) के इडुक्की जिले में हुए भूस्खलन (Landslide) में अब तक 15 लोगों के मारे जाने की खबर है. शुक्रवार सुबह यह भूस्खलन जिले के राजामलई इलाके में हुआ है. इस हादसे में अब तक 12 अन्य को बचाया गया है और मुन्नार के टाटा जनरल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. एक चाय बागान के कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. आधिकारियों ने भूस्खलन के बाद यहां करीब 70-80 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई है. हालांकि, उनके मुताबिक इसका कोई सही आंकड़ा अभी नहीं पता चल पाया है.

Updated : 7 Aug 2020 3:49 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top