Home > न्यूज़ > अहमद की टोपी मोहम्मद के सिर, मोहम्मद की टोपी अहमद के सिर: शिवराज सिंह

अहमद की टोपी मोहम्मद के सिर, मोहम्मद की टोपी अहमद के सिर: शिवराज सिंह

अहमद की टोपी मोहम्मद के सिर, मोहम्मद की टोपी अहमद के सिर: शिवराज सिंह
X

नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ, युवाओं का नेता नकुलनाथ और बाकि कांग्रेस हो गई अनाथ

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर के मेला ग्राउण्ड सभागार में बीजेपी के सदस्यता ग्रहण समारोह पर कांग्रेस नेता कमलनाथ पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का तीन साल में अध्यक्ष बदल जाता है।

मध्य प्रदेश में अध्यक्ष कमलनाथ, मुख्यमंत्री कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ, युवाओं का नेता नकुल नाथ और बाकि कांग्रेस हो गई अनाथ। बीजेपी का 3 साल में अध्यक्ष बदल जाता है। कांग्रेस में नेहरू जी अध्यक्ष, उसके बाद इंदिरा जी अध्यक्ष, उसके बाद राजीव जी अध्यक्ष, उसके बाद सोनिया जी अध्यक्ष, उसके बाद राहुल जी, राहुल ने छोड़ी तो फिर सोनिया जी अध्यक्ष। अहमद की टोपी मोहम्मद के सिर, मोहम्मद की टोपी अहमद के सिर।

शिवराज ने कहा कि चंबल एक्सप्रेस वे को अब अटल बिहारी वाजपेयी प्रोग्रेस वे के नाम से जाना जाएगा। यह केवल सड़क नहीं होगी, बल्कि मुरैना, भिण्ड, श्योपुर के विकास का नया अध्याय लिखेगी। कांग्रेस ने किसानों से कर्जमाफी का वादा नहीं निभाया और बेरोजगारी भत्ता के नाम पर युवाओं को भी धोखा दिया। गरीबों के कल्याण की योजनाएं बंद करने का पाप करने वाली कमलनाथ सरकार को जनता सबक सिखायेगी।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में टैक्स नहीं आ रहे हैं, लेकिन मैंने 2200 करोड़ रुपया फसल बीमा का प्रीमियम जमा करके 3100 करोड़ किसानों के खाते में जमा करवा दिया। सितंबर पहले सप्ताह में साढ़े 4 हजार करोड़ रुपए और किसानों के खाते में जमा होगा। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वल्लभ भवन मध्यप्रदेश के लोकतंत्र के मंदिर से कम नहीं है। उस मंदिर को कमलनाथ जी ने दलाली का अड्डा बना दिया। जनता के साथ विश्वासघात और छल किया। मेरे लिये यह असहनीय था, इसलिये भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने का फैसला लिया

Updated : 23 Aug 2020 11:35 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top