पहले चरण के बाद महाराष्ट्र कि इन सीटों पर होगा दुसरे चरण में वोट
Asfan Shah | 20 April 2024 3:54 PM IST
X
X
पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है, और इसी के साथ राजनेताओं ने दुसरे चरण की सीटों पर चुनाव प्रचार सुरू कर दिया है। पहले चरण में जहां 102 लोकसभा कि सीटों पर वोटिंग हुई तो वहीं दुसरें चरण कि 89 सीटों पर देशभर में 26 अप्रेल को मतदान होगा। इसी के साथ महाराष्ट्र कि 7 सीटों पर दुसरे चरण में वोट डाले जाएंगे।
महाराष्ट्र में बुलढाना,अकोला,अमरावती,यवतमाल वासीम,हिंगोली,नांदेड और परभनी में 7 अप्रेल को वोटिंग है। इन सीटों में अकोला और अमरावती लोकसभा सीट को लेकर सभी कि नजरे बनी हुई है। अकोला संसदीय सीट से वंचित बहुजन आघाडी के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर चुनाव लड रहे तो वहीं अमरावती सीट से इस दफा भाजपा की टिकट पर नवनीत राणा अपनी किस्मत एक बार फिर आजमा रहीं है।
नवनीत राणा का विवादो से पुराना नाता है, हनुमान चालिसा को लेकर राणा अकसर मुखर रहीं।
Updated : 20 April 2024 3:54 PM IST
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire