Afghan Cricketer Rehmanullah Gurba : अफगानि क्रिकेटर ने बांटे दिवाली पर पैसे
X
अफगानिस्तान (Afghanistan) के टीम के खिलाड़ियो ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (Cricket World Cup 2023) में अपने खेल से लोगो के दिल तो जीत लिए लेकिन सेमीफाइनल में जगह बनाने में चुक गए | लेकिन इस बीच अफगानिस्तान (Afghanistan) के बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rehmanullah Gurbaz) ने ऐसा काम किया जिसके बाद से वह सोशल मिडिया पर छाए हुए है | दरअसल , गुरबाज ने दिवाली के दिन अहमदाबाद की सड़को पर जरुरतमंद लोगो को पैसे बांटे और बड़े ही आराम से कार में बैठकर वहां से चले जाते है | आपको , बता दे कि जब गुरबाज पैसे बांट रहे थे , तब लोग सोए थे | ऐसे में गुरबाज उनके बगल में पैसे रख कर चुपचाप वहँा से चले गए और अपनी कार में बैठ गए | यह सब विडियो वहा खड़े एक शख्स ने रिकॉर्ड किया जो कि अब इटंरनेट पर खूब वायरल हो रहा है | इस विडियो के कैप्शन में लिखा गया कि - रहमानुल्लाह गुरबाज (Rehmanullah Gurbaz) ने अहमदाबाद (Ahmedabad) की सड़को पर जरुरतमंद लोगो को चुपचाप पैसे दिए ताकि वे दिवाली मना सके | तो वही सोशल मिडिया पर लोग कमेंट कर यह लिख रहे है, कि "दान ऐसे करो....दाएँ हाथ से दो और बाएँ हाथ को पता भी ना चले |"त्योहारों पर बड़े-बड़े लोग जरूरतमंदों लोगो को मिठाई और अन्य वस्तुंओं की भेंट देते है और उसकी तस्वीरें और विडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल करते है ,लेकिन इसमें से कुछ भी अफगानिस्तानी (Afghanistan) क्रिकेटर गुरबाज ने नहीं किया है | इसलिए उनकी इस सादगी को सोशल मीडिया पर नेटिझन्स (Netizens) का काफी प्यार मिल रहा है |