Home > न्यूज़ > Aditya Thackeray : मुकदमा दायर होते ही, आदित्य को याद आए बाला साहेब ठाकरे

Aditya Thackeray : मुकदमा दायर होते ही, आदित्य को याद आए बाला साहेब ठाकरे

Aditya Thackeray : मुकदमा दायर होते ही, आदित्य को याद आए बाला साहेब ठाकरे
X

As soon as the case was filed, Aditya remembered Balasaheb Thackeray

महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनिती में खलबली मची हुई है | मुबंई पुलिस ने उध्दव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के गुट नेता, पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray), पूर्व विधायक सुनिल शिंदे (Sunil Shinde) और विधायक सचिन अहीर (Sachin Ahir) के खिलाफ एफआएआर (FIR) दर्ज की है | दरअसल, यह मामला डिलाइल रोड ब्रिज से जुड़ा हुआ है | मुबंई पुलिस (Mumbai Police) ने कहा है कि, आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) मुबंई के पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर (Mayor Kishori Pednekar) और स्नेहल अंबेकर (Snehal Ambekar) के साथ वरली के पूर्व विधायक सुनिल शिंदे (Sunil Shinde) और सचिन अहीर (Sachin Ahir) ने गुरुवार को देर रात तक लोअर परेल (Lower Parel) के डिलाइल रोड ब्रिज को अधिकारिक तौर पर खोल दिया, जबकि ब्रिज तो तैयार था, लेकिन उद्घाटन का NOC मिलना बाकी था | ऐसे में उध्दव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के गुट के नेताओं ने सफाई देते हुए कहा है, कि लोगों को दिक्कते आ रही थी | इसलिए ब्रिज को लोगों के लिए खोल दिया | उन्होंने BMC को समय भी दिया था कि वह 3 दिन के अंदर सारी प्रक्रियाएं पुरी कर ले | लेकिन BMC ने ऐसा नही किया | अब पुलिस ने ब्रिज का अवैध रुप से उद्घाटन करने के मामले में आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) के साथ अन्य नेताओं पर भी एफआएआर (FIR) दर्ज करा दिया है | मुंबई के एनएम जोशी पुलिस स्टेशन में तीनों नेताओं के खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा 143,149,326 और 447 लगाई गई है | तो वही अब उध्दव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के बेटे आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने इस मामले में बयान दिया है कि, "अगर मुबंईकरों के लिए लड़ते समय कोई अपराध होता है, तो मुझे गर्व है | मेरे दादा जी बाला साहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) को भी मेरे इस काम पर गर्व हो रहा होगा | मेरे माता - पिता को भी गर्व है, कि उनका बेटा महाराष्ट्र के लिए लड़ रहा है |" आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) को चेतावनी दी है, कि भले ही वह मुझे इस मामले के कारण फांसी पर लटका दें , लेकिन मैं मुबंई को लूटने और महाराष्ट्र का सिर झूकने नही दूंगा |

Updated : 18 Nov 2023 7:08 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top