अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार अभियुक्त पुलिस कस्टडी से कोर्ट से फरार
X
आजमगढ़: आज थाना देवगांव पर पंजीकृत मुकदमे में अभियुक्त रवि प्रकाश को माननीय न्यायालय एसीजेएम 10 के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु एक आरक्षी व एक होमगार्ड लेकर गए थे, उसी समय मौका पाकर आरोपी फरार हो गया।लापरवाही बरतने वाले आरक्षी निलंबित व होमगार्ड के विरूद्ध कार्यवाही हेतु होमगार्ड कमांडेंट को भेजी गई रिपोर्ट।
अभियुक्त रवि प्रकाश को अवैध शस्त्र रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। थाने की पुलिस आरोपी को रिमांड के लिए कोर्ट लाई थी, उसी समय मौका पाकर आरोपी फरार हो गया। फरार अभियुक्त की तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई है। इसके साथ ही दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गयी । आरक्षी को लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया तथा होमगार्ड के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही हेतु होमगार्ड कमांडेंट आजमगढ़ को रिपोर्ट भेजी गयी है।
वहीं इस पूरे मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए फरार आरोपी को पकडने के लिए जगह जगह छापेमारी और सर्च और कोबिंग ऑपरेशन कर रही है। पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी जल्द गिरफ्तार हो जाएगा। लेकिन दोषी पुलिसकर्मी और होमगार्ड को लापरवाही के मामले में पुलिस ने लाइन हाजिर कर निलंबित कर दिया है।
शैलेंद्र लाल (अपर पुलिस अधीक्षक, नगर)