Home > न्यूज़ > मुंबई-महाराष्ट्र में कोरोना कमजोर, डेंगू ​का कहर: ​लगातार मामले सामने आ​ रहे है​

मुंबई-महाराष्ट्र में कोरोना कमजोर, डेंगू ​का कहर: ​लगातार मामले सामने आ​ रहे है​

​मुंबई में ​हर साल बारिश के मौसम में मुंबई में डेंगू और मलेरिया के मामलों में वृद्धि देखी जाती है. मलेरिया के अब तक ​हजारों मामले सामने आ चुके हैं​।​ अब बीएमसी लापरवाही करने वालों पर एक्शन ले​ने जा रही है।

मुंबई-महाराष्ट्र में कोरोना कमजोर, डेंगू ​का कहर: ​लगातार मामले सामने आ​ रहे है​
X

स्पेशल डेस्क, मैक्स महाराष्ट्र, मुंबई: मुंबई समेत महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में भारी कमी आई है. वहीं दूसरी ओर खबर है कि राज्य में डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं​। ​महाराष्ट्र सरकार के कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. राहुल पंडित ने जानकारी दी है कि सितंबर 2022 में पूरे महाराष्ट्र में कोविड-19 से 96 मरीजों की मौत हुई है, जो 100 से भी कम है. यह आंकड़ा जुलाई 2022 के बाद का सबसे निचला स्तर है। साथ ही राज्य में कोविड-19 के पॉजिटिव मामलों में भी अगस्त के मुकाबले 61 फीसदी की कमी आई है. पिछले अगस्त में कोविड-19 के पॉजिटिव मामलों की संख्या 52,883 थी, जो सितंबर में घटकर 21,075 हो गई।

इसके साथ ही मुंबई में भी कोविड-19 के मामलों में उल्लेखनीय कमी आई है। मुंबई में अगस्त 2022 में कोविड-19 के 20,000 मामले सामने आए, जो सितंबर में घटकर 5,425 (73 प्रतिशत) हो गए। मुंबई में कोविड-19 से जून में 44, जुलाई में 41, अगस्त में 47 और सितंबर में 33 मरीजों की मौत हुई​। ​चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार, स्थिति तथा भयावह हो सकती है जब मुंबई सहित महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का एक बिल्कुल नया रूप फैल जाए, अन्यथा वर्तमान अनुकूल परिस्थितियों के अनुसार, कोरोना महामारी लगभग समाप्त हो गई है। हालांकि, हम सभी को सावधान रहने की जरूरत है।


बीएमसी के इंसेक्टिसाइड अधिकारी राजन नारिंग्रेकर ने बताया कि जहां पर 7 दिन से अधिक समय के लिए पानी जमा रहता है वहां मच्छरों के बढ़ने की आशंका ज्यादा रहती है। इसलिए बीएमसी के अधिकारी इन इलाकों में दौरा करते रहते हैं। जहां पर पानी का जमाव होता है उन लोगों को सूचित किया जाता है अगर वो बीएमसी की बातों को नजर अंदाज करते है तो उन पर दंडात्मक और कानूनी कार्रवाई की जाती है। ​बीएमसी के एक अधिकारी के मुताबिक हाल में ही मुंबई के जी नॉर्थ वार्ड के माहिम इलाके में बीएमसी ​ने 600 लोगों को​ नोटिस ​दी है। जहां झुग्गी बस्तियों के इलाके में स्वच्छता कम होने के कारण बीमारी ज्यादा बढ़ सकती है, इसीलिए बीएमसी के जी नॉर्थ वार्ड के पेस्टीसाइड ऑफिसर अपने अधिकारियों के साथ लोगों को नोटिस ​दी और भी इलाकों में बीएमसी द्वारा गंदगी होने पर नोटिस जारी कर रही है साथ ही बीएमसी इसकी रोकथाम का भी प्रबंध कर रही है।

दूसरी ओर महाराष्ट्र स्टेट टास्क फोर्स के एक अन्य सदस्य डॉ. वसंत नागवेकर का यह भी मत था कि मौजूदा सभी अनुकूल परिस्थितियों को देखते हुए कोरोना महामारी का घातक दंश काफी हद तक कमजोर और कमजोर हो गया है। फिलहाल मुंबई समेत महाराष्ट्र के ज्यादातर कोरोना इलाज केंद्र बंद हैं।​ ​इसके बावजूद मुंबई समेत राज्य में डेंगू के मामले चिंताजनक रूप से बढ़ते जा रहे हैं। मुंबई के एक चिकित्सा विशेषज्ञ ने जानकारी दी है कि इस समय हमारे अस्पताल में डेंगू के 30 मरीजों का इलाज चल रहा है​।​ साथ ही बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में भी प्रतिदिन डेंगू के 50 मामले सामने आते हैं।

Updated : 2 Oct 2022 5:38 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top