"अब किस सितम की मिसाल दूं तुमको", तुम तो हर सितम बेमिसाल करते हो', ग़ालिब की शायरी से मोदी पर महेश तपासे का निशाना...
X
स्पेशल डेस्क मैक्स महाराष्ट्र /मुंबई- "अब किस किस सितम की मिसाल दू तुमको", तुम तो हर सितम बेमिसाल करते हो', राकांपा के राज्य प्रवक्ता महेश तपासे ने गालिब की शायरी के जरिए गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। जहां पिछले साल घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में चार बार बढ़ोतरी की गई है, वहीं इस साल भी होली के त्योहार की शुरुआत में महेश तपासे ने मोदी सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की कमर्शियल गैस में 350 रुपये की बढ़ोतरी करने पर कड़ी आपत्ति जताई है। वहीं एनसीपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर पर स्मृति ईरानी की गैस सिलेंडर को लेकर विरोध प्रदर्शन करने पुरानी फोटो को ट्वीट किया है।
घरेलू के साथ-साथ व्यावसायिक उपयोग के लिए गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि के कारण आम नागरिकों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से टपरी पर मिलने वाली चाय के दाम दोगुने हो जाएंगे। होटल में खाने की कीमत भी आम नागरिकों की पहुंच से बाहर होगी. वहीं दूसरी ओर पिछले साल की तुलना में देश की विकास दर में और गिरावट आने से देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है। हालांकि केंद्र की मोदी सरकार इस पर कुछ नहीं कह रही है, महेश तपासे ने भी हमला बोला है।
महेश तपासे ने कहा कि गैस की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी और सब्सिडी खत्म होने के कारण महिलाओं को गैस बंद कर चूल्हा जलाना पड़ रहा है। इसलिए उज्ज्वला योजना की नाकामी की तस्वीर देखने को मिल रही है. जिस गैस की कीमत पहले 350 रुपए थी वह अब 1100 रुपए हो गई है। इसलिए, ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की वित्तीय योजना पहुंच से बाहर है।