मध्य प्रदेश के मंत्रालय बीलडींग में लगी भीषण आग, जरूरी दस्तावेज हुए जलकर खाक हो गए।
 Team MaxMaharashtra Hindi |  9 March 2024 12:07 PM IST
X
X
मध्य प्रदेश के मंत्रालय बीलडींग में भीषण आग लग गई है. आग मंत्रालय की चौथी मंजिल पर लगी जिसके बाद, आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग लगते ही घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई, लोग बिल्डिंग से बाहर निकल कर भागने लगे।
घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई, अग्निशमन विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच कर आग को काबू करने के प्रयास में जुट गई। आग कैसे लगी इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि सभी जरूरी दस्तावेज जलकर खाक हो गए।
 Updated : 9 March 2024 12:07 PM IST
Tags:          Madhyepradesh   Mantralay   Building   
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire






